भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में उपचार प्रबंधों और टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने से कोरोना नियंत्रित हो रहा है.
कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि इलाज में गैप ना हो. चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ पूरी क्षमता से कार्य करें. साथ ही कोरोनावायरस के लिए डेडीकेटेड अस्पतालों में रोगियों का आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएx.
मुख्यमंत्री शिवराज ने उज्जैन में ट्रामा सेंटर में उपचार का काम शुरु करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रोगियों की स्थिति पर निरंतर नजर रखने और ऐसे मरीज जिन आईसीयू और वेंटिलेटर पर रखा गया है, उनके उपचार के लिए आवश्यकता पड़ने पर इंदौर और भोपाल से भी विशेषज्ञों की सेवाएं दिए जाने के निर्देश दिए हैं.
समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई है कि राज्य के कुछ स्थान जहां पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ गई थी. अब वहां स्थिति नियंत्रित हो रही है. ऐसे जिलों में धार, खरगोन और रायसेन जिले शामिल हैं. साथ ही बैठक में बताया गया कि आज की स्थिति में मध्यप्रदेश देश में छठवें स्थान पर है.
प्रकरणों की संख्या कम होने के साथ ही रोग नियंत्रण के लिए पूरा अमला सक्रिय है. मध्यप्रदेश में 2 हजार 942 प्रकरण में से 1 हजार 979 एक्टिव प्रकरण हैं. कुल 798 रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और प्रदेश भर में अब तक कोरोना संक्रमण से 165 लोगों की मौत हुई है.