भोपाल। आज पूरे देश में भाई-बहन के स्नेह का त्योहार भाई दूज मनाया जा रहा है. भारतीय संस्कृति में भाई दूज का विशेष महत्व है. इस दिन भाई की आरती उतारने और टीका करने से उसके जीवन में सुख-समृद्धि आती है. भाई दूज के इस पावन मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बधाई दी है.
-
भाई-बहन के प्रेम के पावन पर्व #भाईदूज की आपको हार्दिक बधाई। ईश्वर से यही प्रार्थना कि प्रत्येक भाई-बहन में प्रगाढ़ स्नेह रहे। रिश्तों का यह धन दिन दूना रात चौगुना बढ़े। यमदेव की कृपा हो, स्वस्थ, सुदीर्घ और आनंददायी जीवन हो। सदैव मंगल और कल्याण हो। शुभकामनाएं! pic.twitter.com/FkTGnvDHO5
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाई-बहन के प्रेम के पावन पर्व #भाईदूज की आपको हार्दिक बधाई। ईश्वर से यही प्रार्थना कि प्रत्येक भाई-बहन में प्रगाढ़ स्नेह रहे। रिश्तों का यह धन दिन दूना रात चौगुना बढ़े। यमदेव की कृपा हो, स्वस्थ, सुदीर्घ और आनंददायी जीवन हो। सदैव मंगल और कल्याण हो। शुभकामनाएं! pic.twitter.com/FkTGnvDHO5
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 29, 2019भाई-बहन के प्रेम के पावन पर्व #भाईदूज की आपको हार्दिक बधाई। ईश्वर से यही प्रार्थना कि प्रत्येक भाई-बहन में प्रगाढ़ स्नेह रहे। रिश्तों का यह धन दिन दूना रात चौगुना बढ़े। यमदेव की कृपा हो, स्वस्थ, सुदीर्घ और आनंददायी जीवन हो। सदैव मंगल और कल्याण हो। शुभकामनाएं! pic.twitter.com/FkTGnvDHO5
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 29, 2019
अपने बधाई संदेश में शिवराज सिंह ने कहा कि मेरी बहनों को भाई और बहन के स्नेह के प्रतीक भाई दूज की बहुत शुभकामनाएं. सभी बहनें सुखी और निरोग रहें, मैं ऐसी कामना करता हूं. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि इस अवसर पर समाज के सभी भाई संकल्प लें कि वह महिलाओं, बहन, बेटियों के सम्मान की रक्षा करेंगे. क्योंकि बहनों और बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती.
वहीं राकेश सिंह ने भी भाई-बहन के असीम प्रेम और अटूट रिश्ते को समर्पित त्योहार भाई दूज के पर्व पर देश की सभी बहनों को शुभकामनाएं दी हैं.
-
भाई बहन के असीम प्रेम व अटूट रिश्ते को समर्पित त्यौहार भाई दूज के पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं#HappyDiwali pic.twitter.com/UNustrM6k3
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाई बहन के असीम प्रेम व अटूट रिश्ते को समर्पित त्यौहार भाई दूज के पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं#HappyDiwali pic.twitter.com/UNustrM6k3
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) October 29, 2019भाई बहन के असीम प्रेम व अटूट रिश्ते को समर्पित त्यौहार भाई दूज के पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं#HappyDiwali pic.twitter.com/UNustrM6k3
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) October 29, 2019