भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैरसिया से सटे हुए आस-पास के गांवों का दौरा किया. जहां पर जलमग्न खेतों में जाकर फसलों का जायजा भी लिया. शिवराज ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद होने पर सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.
शिवराज ने कहा यदि सरकार 21 सितंबर तक किसानों के लिए राहत नहीं देती तो 22 सितंबर को एक घंटे के लिए किसान आंदोलन करेंगे और किसान अपनी फसल को लेकर सड़कों पर उतरेंगे. शिवराज ने कहा कि आसपास 1000 हेक्टेयर जमीन की फसल बर्बाद हुई है और करीब 22000 से ज्यादा हेक्टेयर जमीन में लगी फसल डूब बर्बाद हो गई है और आसपास के गांवों में भी पानी भरा हुआ है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द लोगों को राहत दे.
यही नहीं शिवराज आज देर रात मंदसौर भी पहुंचेंगे, जहां पर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. अब शिवराज किसानों के सहारे सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी में हैं और आने वाली 22 तारीख को खराब फसलों के साथ शिवराज किसानों के साथ कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करेंगे.