ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी नेता ध्रुव नारायण सिंह भी संक्रमित

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद वो अस्पताल में ही रहेंगे. वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

CM's third report is also corona positive
सीएम की तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 2:04 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद वो अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. बावाजूद इसके उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए अगली रिपोर्ट आने तक वे अस्पताल में ही रहेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस बात की जानकारी सीएम ने खुद ट्वीट करके दी थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही सीएम का इलाज चिरायु अस्पताल के कोविड सेंटर में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अस्पताल से विभागीय समीक्षा और बैठक कर रहे हैं, कोरोना से लड़ाई की व्यवस्था और स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं और कैबिनेट की वर्चुअल बैठक भी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर्स की पूरी टीम मेरे स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है और मैं जल्द ही ठीक होकर वापस लौटूंगा. सीएम ने ट्विटर पर लिखा- मुझे ये भी पता चला है कि कुछ लोगों ने मेरे स्वस्थ होने तक अन्न का त्याग किया है. मैं उनकी भावनाओं का आदर करता हूं, उन्हें सादर धन्यवाद देता हूं. मेरी उन सभी से प्रार्थना है कि ऐसा न करें, डॉक्टर्स की पूरी टीम मेरे स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है और मैं जल्द ही ठीक होकर वापस लौटूंगा.

वहीं आज बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है, साथ ही उन्होंने संपर्क में आए नेताओं से जांच कराने और क्वारेंटाइंन होने की अपील की है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद वो अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. बावाजूद इसके उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए अगली रिपोर्ट आने तक वे अस्पताल में ही रहेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस बात की जानकारी सीएम ने खुद ट्वीट करके दी थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही सीएम का इलाज चिरायु अस्पताल के कोविड सेंटर में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अस्पताल से विभागीय समीक्षा और बैठक कर रहे हैं, कोरोना से लड़ाई की व्यवस्था और स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं और कैबिनेट की वर्चुअल बैठक भी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर्स की पूरी टीम मेरे स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है और मैं जल्द ही ठीक होकर वापस लौटूंगा. सीएम ने ट्विटर पर लिखा- मुझे ये भी पता चला है कि कुछ लोगों ने मेरे स्वस्थ होने तक अन्न का त्याग किया है. मैं उनकी भावनाओं का आदर करता हूं, उन्हें सादर धन्यवाद देता हूं. मेरी उन सभी से प्रार्थना है कि ऐसा न करें, डॉक्टर्स की पूरी टीम मेरे स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है और मैं जल्द ही ठीक होकर वापस लौटूंगा.

वहीं आज बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है, साथ ही उन्होंने संपर्क में आए नेताओं से जांच कराने और क्वारेंटाइंन होने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.