भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के त्रिशंकु लोकसभा चुनाव वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ की प्रशंसा की है. शिवराज सिंह का कहना है कि सीएम कमलनाथ ने कम से कम सच स्वीकार तो किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने एक तरह से यह भी स्वीकार कर लिया कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं नहीं हैं.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश त्रिशंकु सरकार नहीं चाहता है. देश एक मजबूत सरकार चाहता है ना की कमजोर सरकार. इसलिए देश ने यह तय किया है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस 150 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. पार्टी गंभीरता से अलग-अलग पार्टियों से गठबंधन करने में जुटी हुई है, जिन्हें मैं ठगबंधन कहता हूं, इसलिए कांग्रेस चुनाव के परिणाम के पहले ही पराजय स्वीकार कर चुकी है और यह स्वीकार करने के लिए मैं कमलनाथ की प्रशंसा करता हूं.
बता दें कि सीएम कमलनाथ ने त्रिशंकु लोकसभा का अनुमान व्यक्त करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में 'कांग्रेस बहुत बहुत अच्छा करेगी, लेकिन बहुमत मिलने की संभावना नहीं है, इसलिए दिल्ली में नई सरकार बनाने के लिए चुनाव बाद गठबंधन करना होगा'.