भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है, जिसमें 75 संकल्प शामिल है. इस संकल्प पत्र को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान आया है.
शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि समृद्ध, संपन्न और शक्तिशाली भारत के निर्माण का ये संकल्प पत्र है. उनका कहना है कि एक नए भारत का उदय पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ. साथ ही उनका कहना है कि आने वाले पांच साल में भारत विश्व गुरु बनेगा. शिवराज सिंह ने बीजेपी के संकल्प पत्र का स्वागत करते हुए कहा कि यह संकल्प पत्र भारत के विकास का और भारत की जनता के इच्छापूर्ति का रोड मैप है.
घोषणा पत्र जारी होने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर खास जोर दिया है.