भोपाल। मध्यप्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था धराशाई हो चुकी है, लेकिन कमलनाथ सरकार अब भी ट्रांसफर उद्योग चलाने में लगी है. पत्रकारों पर चाकू चलाया जा रहा है. मासूमों का अपहरण कर उनकी हत्या की जा रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'कमलनाथ जी अब जाग जाइये और ट्रांसफर-पोस्टिंग से बाहर निकलकर मध्यप्रदेश को बचाइए'.
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर सतना की घटना पर लिखा कि आखिर कब तक यही हाल चलेगा. 6 महीने पहले सतना में दो बच्चों की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. फिर से 13 साल की बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. मेरा मध्यप्रदेश ऐसा नहीं था, शांति के टापू को फिर से अशांत कर दिया है.
बता दें कि सतना के मावा व्यापारी के 13 साल के मासूम बच्चे का अपरहण कर 10 लाख की फिरौती की रकम मांगी थी. जिसके बाद भी मासूम की हत्या कर दी गई. इसके 6 महीने पहले दो जुड़वा बच्चों का स्कूल बस से दिनदहाड़े अपहरण किया गया था और 2 दिन बाद उनकी हत्या कर दी गई थी.