भोपाल। कांग्रेस द्वारा सीएम की घोषणाओं के पूरा न होने को लेकर उठाए जाने वाले सवाल का सरकार ने जवाब देने की तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी दौरों के दौरान घोषणाओं पर अमल की रिपोर्ट देंगे. इसके लिए सीएम द्वारा की गई घोषणाओं के अमल की विभागों से रिपोर्ट मांगी जा रही है. सभी विभागों से पूछा गया है कि किस विभाग की कितनी घोषणाएं की गई और उसकी क्या स्थिति है. विभागों से इसकी पूरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
सीएम जल्द करेंगे समीक्षा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले माह से एक बार फिर विभागवार समीक्षा बैठक शुरू करने जा रहे हैं. इन बैठकों में विभागवार सीएम की घोषणाओं पर किए गए अमल को लेकर भी विभागों से पूछा जाएगा. मुख्यमंत्री विभागवार समीक्षा बैठकों को लेकर पहले ही संकेत दे चुके हैं. इसको देखते हुए विभागों से विभिन्न योजनाओं पर पूरी तैयारियां करने के साथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान सीएम द्वारा की गई घोषणाओं पर कितना अमल हुआ इसका भी रिकार्ड तैयार करने के लिए कहा गया है. विभागों से पूछा कि सीएम द्वारा क्या घोषणा की गई, बजट में इसे कब शामिल किया गया, बजट प्रावधान की राशि, प्रशासकीय स्वीकृति कब हुई और टेंडर कब जारी हुए. इसके अलावा कार्य अनुमोदन, वर्क ऑर्डर और लाभान्वितों की संख्या सहित पूरी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है.
उप चुनाव के समय की घोषणाएं पर जोर: मुख्य फोकस उन घोषणाओं पर है, जो विधानसभा उप चुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सीएम द्वारा की गई थी. 2020 में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव और 2021 में 4 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव के दौरान सीएम ने कई घोषणाएं की थी. इनमें सड़कें, बांधों, सिंचाई परियोजना, पेयजल स्त्रोतों से जुड़ी कई घोषणाएं शामिल हैं. माना जा रहा है कि सीएम आगामी दौरों के दौरान घोषणाओं की स्टेटस रिपोर्ट भी जनता के सामने रखेंगे. (MP assembly election 2023)
कांग्रेस उठाती रही है घोषणाओं पर सवाल: दरअलस, कांग्रेस मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले ऐलानों को लेकर सभी मंचों पर सवाल उठाती रही है. कांग्रेस घोषणावीर के आरोप सीएम पर लगाती रहती है. यही वजह है कि सरकार आगामी चुनाव में कांग्रेस को इसके लिए कोई मौका देना नहीं चाहती. खासतौर से उन क्षेत्रों में जहां कांग्रेस से टूटकर आए कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा से विधानसभा चुनाव लड़ा था. (cm announcement implementation report)