भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई. इसके साथ ही एक अहम बैठक सीएम हाउस में भी जारी है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 पूर्व विधायकों और मंत्रियों से वन टू वन चर्चा कर रहे हैं. सीएम हाउस में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे.
बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम हाउस पहुंचे. वहीं सिंधिया खेमे के 22 पूर्व विधायक और मंत्री भी सीएम हाउस पहुंचे हैं.
जहां सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी से चर्चा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में क्षेत्र के विकास और आगामी उपचुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. वही मंत्री पद की शपथ लेने के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. सीएम हाउस में एक-एक कर मंत्रियों से 15-15 मिनट अलग-अलग चर्चा की जाएगी.