भोपाल। मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच शिवराज सिंह चौहान की सूर्य देव को जल अर्पित करने की तस्वीर सामने आई है. इस दौरान वो गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं. इस दौरान सिंधिया, अमित शाह के साथ में पीएम मोदी के घर पर उनसे मिलने पहुंच चुके हैं.
माना जा रहा है कि पीएम से मुलाकात के बाद सिंधिया कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं की, सिंधिया के साथ बात बन जाने के बाद शिवराज का नाम ही एमपी सीएम के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.