भोपाल। नाव हादसे में 11 युवकों की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर और भोपाल महापौर आलोक शर्मा पिपलानी 100 क्वार्टर पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान और महापौर आलोक शर्मा ने नगर निगम की तरफ से पीड़ित परिजनों दो 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भेंट किया.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए देने की मांग की है. शिवराज का कहना है कि सरकार ने 11 लाख की घोषणा की है. अभी 14 लाख रुपए और सरकार को देना चाहिए.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो चले गए हैं वह वापस नहीं ला सकते, लेकिन आर्थिक मदद देकर उनके परिवार को मजबूत किया जा सकता है. इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिजनों को 14 लाख की सहायता राशि और दी जाए. साथ ही परिवार से एक व्यक्ति को योग्यता अनुसार नगर निगम में 25 दिन के रोजगार देने की बात कही.