भोपाल। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) की खिलाड़ी मंगलवार यानी आज होने वाले सम्मान समारोह में हिस्सा लेने राजधानी पहुंच चुकी हैं. यहां पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर खेल विभाग की तरफ से स्वागत किया गया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. आज सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान सभी को 31-31 लाख रुपए का चेक भी सौंपा जाएगा.
मिंटो हॉल में आयोजित किया गया कार्यक्रम
मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का अध्यक्षता में मिंटो हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके अलावा हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निगोमबम, हॉकी इंडिया की सीईओ एलीना नार्मन सचिव राजेंद्र सिंह तथा महिला हॉकी टीम के प्रशिक्षक तुषार खांडेकर भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे.
भारतीय महिला हॉकी टीम के सदस्य होंगी सम्मानित
रानी रामपाल (कप्तान), सविता पूनिया, दीप ग्रेस एक्का, निशा, गुरजीत कौर, सलीमा टेटे, उदिता, मोनिका, निक्की प्रधान, नेहा, पी सुशीला चानू, वंदना कटारिया, नवनीत कौर, नवजोत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी, ई.रजनी, रीना खोकर और नमिता टोप्पो सम्मानित होगी.
टोक्यो ओलंपिक में सराहनीय रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल तक का सफर तय कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय टीम को बेहद करीबी अंतर से इंग्लैंड से 3- 4 से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले भारत ने क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से पराजित किया था. लीग मुकाबलों में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा था.