भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है (shivraj government decision). सरकार एक बार फिर खेतों को सड़क नेटवर्क से जोड़ने की खेत सड़क योजना शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किसान गौरव सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इस योजना को फिर शुरू करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम फिर से सीएम खेत सड़क योजना शुरू कर रहे हैं. अब किसानों के खेतों तक सड़क होगी. किसान संगठन द्वारा इसको लेकर लगातार मांग की जा रही थी.
शिकायतों के बाद लगा था योजना पर ब्रेक: मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना ( khet sadak yojana) शुरू कर रही है इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश में 2011 में हुई थी, लेकिन मनरेगा के तहत मजदूरों के जरिए बनाई जाने वाली सड़क के स्थानों पर मशीनों का उपयोग कर यह सड़के बनाई गई. लगातार शिकायतों के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले बजट में इस योजना में कटौती कर दी थी, हालांकि इसको लेकर किसान संगठनों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी. पिछले दिनों किसान मोर्चा द्वारा भोपाल में किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के सामने किसान मोर्चा ने अपनी इस मांग को भी उठाया था. मुख्यमंत्री ने उसके बाद योजना जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया था. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किसान गौरव सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा ( cm announce start khet sadak yojana in mp) कि हम एक बार फिर मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना शुरू कर रहे हैं, मेरी कोशिश यही है कि लगातार किसानों की राह को आसान किया जाए.
खरीदी केंद्रों पर जाएं किसान सीधे मुझे रिपोर्ट करें: मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप खरीदी केंद्रों पर कभी-कभी जाएं और देखें कि मामला ठीक चल रहा है या नहीं. अगर कहीं अव्यवस्था है तो उसकी खबर सीधे मुझे करें, आप सही जानकारी देंगे तो हम मिलकर लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में शामिल पदाधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पैसा बांटे तो उस समय एक संभाग में एक जगह कार्यक्रम किए जाएं और उससे सभी जिलों को जोड़ा जाए कार्यक्रम में आधुनिक मशीनों और आधुनिक खेती की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को प्रेरित करें.