भोपाल। मुरैना जिले को सरकार मेडिकल कॉलेज सौगात देने जा रही है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को सुबह 11 बजे आयोजित बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है. वहीं मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग का नाम बदला कर अब मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग होगा, इसमें सदस्य सचिव का नाम बदल कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रखा जाएगा. इसके साथ ही बैठक में इसके शासी निकाय का नए सिरे से गठन को मंजूरी मिल सकती है, वहीं शहरी क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर नजर रखने एवं ऑटोमैटिक बिल्डिंग परमिशन के लिए तैयार किए गए हैं, एबीपीएसए 3.0 को भी मंजूरी दी जा सकती है. बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में की गई घोषणाओं को स्वीकृति देने पर चर्चा की जाएगी, सिवनी शहर को आरओबी और इससे लगी सड़क को 12 किमी सड़क को फोरलेन किया जाएगा. जिला व्यापार, उद्योग केन्द्रों भवनों को निर्माण किया जाएगा.
कैबिनेट में अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
- इंदौर इच्छापुर मार्ग से ओंकारेंश्वर तक 4 लेन सड़क का प्रस्ताव.
- मालीवाया से सलकनपुर नीलकछार तक फोरलेन मार्ग का प्रस्ताव.
- नागौद से सुरदहा परसमनिया रामपुर मैहर मार्ग का निर्माण.
- भोपाल-इंदौर मार्ग पर संत हिरदाराम नगर में सीवेज पंप हाउस.
- लाऊखेड़ी से नगर निगम विसर्जन घाट तक फ्लाई ओवर का निर्माण
- ग्वालियर शहर में महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरबाई पुलिस चौकी एबी रोड तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन, एलीवेटेड कॉरिडोर/फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव
- सामान्य प्रशासन विभाग के विभिन्न विभागों में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों की सौगातो पर चर्चा.
- वित्त विभाग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर चर्चा.
- फसल बीमा योजना की राज्य तकनीकी सहायक इकाई का गठन.
- नवगठित निवाड़ी जिले के लिए विभागीय अमले समेत कार्यालय खोलने की स्वीकृति.
- धान की मिलिंग के लिए प्रोत्साहन एवं अपग्रेडेशन राशि का निर्धारण