इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी साल में घोषणाओं की बयार लेकर आए हैं. आधी आबादी का ध्यान रखते हुए सीएम ने पहले तो 12वीं पास छात्राओं को E-स्कूटी देने की घोषणा की. इसके बाद लाडली बहना योजना में महिलाओं को 1000 राशि देने का ऐलान किया और राशि ट्रांसफर भी की. लाडली बहना के बाद सीएम ने लाडली बहना सेना बनाई. इन सब के बाद सीएम ने प्रदेश की भांजियों के साथ भांजों के लिए भी नया ऐलान किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कक्षा 12वीं में 70% से अधिक नंबर लाने वाले प्रदेश के सभी बच्चों को 26 जुलाई को लैपटॉप दिए जाएंगे.
-
कक्षा 12वीं में 70% से अधिक नंबर लाने वाले प्रदेश के सभी बच्चों को 26 जुलाई को लैपटॉप दिए जाएंगे: CM pic.twitter.com/uYS1TDEAYO
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कक्षा 12वीं में 70% से अधिक नंबर लाने वाले प्रदेश के सभी बच्चों को 26 जुलाई को लैपटॉप दिए जाएंगे: CM pic.twitter.com/uYS1TDEAYO
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 10, 2023कक्षा 12वीं में 70% से अधिक नंबर लाने वाले प्रदेश के सभी बच्चों को 26 जुलाई को लैपटॉप दिए जाएंगे: CM pic.twitter.com/uYS1TDEAYO
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 10, 2023
भांजों से भेदभाव नहीं करूंगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में छात्रों से रूबरू हो रहे थे, इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं के बारे में युवाओं को बताया. सीएम ने एक तरफ जहां छात्राओं के लिए E- स्कूटी देने का वादा किया तो दूसरी तरफ छात्रों को लेकर भी ऐलान किया है. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि बच्चों में बटी के साथ बेटे भी शामिल हैं, क्योंकि वो भी मेरे भांजे हैं. उनसे मैं भेदभाव नहीं करूंगा. अगर बेटियां मेरी भांजी हैं तो बेटे मेरे भांजे हैं. सीएम ने कहा अगर बेटियों की रक्षा करूंगा तो बेटों को नहीं छोड़ूंगा.
-
हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश के सभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर बेटा-बेटियों को स्कूटी दी जाएगी: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #JansamparkMP pic.twitter.com/czoc1gP3BF
— School Education Department, MP (@schooledump) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश के सभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर बेटा-बेटियों को स्कूटी दी जाएगी: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #JansamparkMP pic.twitter.com/czoc1gP3BF
— School Education Department, MP (@schooledump) July 10, 2023हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश के सभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर बेटा-बेटियों को स्कूटी दी जाएगी: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #JansamparkMP pic.twitter.com/czoc1gP3BF
— School Education Department, MP (@schooledump) July 10, 2023
यहां पढ़ें... |
भांजों को मिलेगा लैपटॉप: मुख्यमंत्री ने कहा अगर बेटे पढ़ने में तेज हैं, तो फिर से योजना शुरू कर दी है. 70 प्रतिशत से ज्यादा वालों को सभी को लैपटॉप दूंगा. सीएम ने इंदौर के मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं में 70% से अधिक नंबर लाने वाले प्रदेश के सभी बच्चों को 26 जुलाई को लैपटॉप दिए जाएंगे. जबकि 12वीं में स्कूल में टॉप करने वाली बेटियों को हम E-स्कूटी देंगे, लेकिन E-स्कूटी मिलने के बाद भांजे निराश न हो, इसलिए हमने फैसला किया है कि भांजियों के साथ अब भांजों को भी E-स्कूटी देंगे. इसके लिए पात्रता की शर्त छात्रों के परसेंटेज के आधार पर होगी, यानी 12वीं के एग्जाम में पूरे स्कूल में जो बच्चा टॉप करेगा, वह इसका अधिकारी होगा.