ETV Bharat / state

Shivpuri:जंगल की सड़क पर सैर सपाटा करते दिखा भालू,कलेक्टर बंगले के पास मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ करते नजर आए लोग

प्रदेश का शिवपुरी जिला वन्य जीवों का इलाका बनता जा रहा है. यहां माधव नेशनल पार्क में तेंदुओं की संख्या के साथ-साथ भालुओं की भी संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते भालुओं को भी माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटे हुए क्षेत्रों में कई बार विचरण करते हुए देखा जा चुका है. इतना ही नहीं कलेक्टर बंगले के पास मगरमच्छ भी देखने को मिला है. जिससे यहां के लोग खिलवाड़ करते नजर आए हैं. (Shivpuri Crocodile Video) (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile Viral Video) (crocodile rescue video) (Bear seen on road Shivpuri).

Bear seen on road Shivpuri
शिवपुरी सड़क पर सैर सपाटा करता भालू
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 2:19 PM IST

शिवपुरी। शहर में बीती रात 3 फीट का मगरमच्छ कलेक्टर बंगले की बाउंड्री वॉल के किनारे बैठा देखा गया. मगरमच्छ को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां के लोगों ने मगरमच्छ निकालने की सूचना वन अमले को दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वन अमले की रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची. इस बीच मौके पर मौजूद युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़ने का काम शुरू कर दिया. (Shivpuri Crocodile Video) (shivpuri crocodile walking on road)

शिवपुरी सड़क पर सैर सपाटा करता भालू

मगरमच्छ के साथ खिलवाड़: मौके पर मौजूद युवाओं ने मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ करते हुए उसे रस्सी से बांध लिया. इसी दौरान 15 वर्षीय किशोरी सलिल जैन अपने मोबाइल से वीडियो बना रही थी. सलिल जैन को वीडियो बनाते सयस एक युवक ने बंधे हुए मगरमच्छ को उसकी ओर फेंक दिया. जिससे वह घबरा गई. इसके बाद युवक बाइक पर रखकर मगरमच्छ को अपने साथ ले गए.

Shivpuri Crocodile Video: मॉर्निंग वॉक के लिए निकले मिस्टर मगरमच्छ, वीडियो वायरल

सैर सपाटा को निकला भालू: बीती रात माधव नेशनल पार्क के पूर्व सुरवाया रेंज क्षेत्र के गतवाया बीट पर एक भालू सड़क पर सैर सपाटा करता हुआ वन कर्मी अनुराग वशिष्ट के द्वारा कैमरे में कैद कर लिया. अनुराग वशिष्ठ वन अमले के साथ रात्रि गश्त पर निकले हुए थे. इस दौरान सड़क पर घूमता हुआ एक भालू नजर आया था. (Shivpuri Crocodile Video) (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile Viral Video) (crocodile rescue video) (Bear seen on road Shivpuri).

शिवपुरी। शहर में बीती रात 3 फीट का मगरमच्छ कलेक्टर बंगले की बाउंड्री वॉल के किनारे बैठा देखा गया. मगरमच्छ को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां के लोगों ने मगरमच्छ निकालने की सूचना वन अमले को दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वन अमले की रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची. इस बीच मौके पर मौजूद युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़ने का काम शुरू कर दिया. (Shivpuri Crocodile Video) (shivpuri crocodile walking on road)

शिवपुरी सड़क पर सैर सपाटा करता भालू

मगरमच्छ के साथ खिलवाड़: मौके पर मौजूद युवाओं ने मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ करते हुए उसे रस्सी से बांध लिया. इसी दौरान 15 वर्षीय किशोरी सलिल जैन अपने मोबाइल से वीडियो बना रही थी. सलिल जैन को वीडियो बनाते सयस एक युवक ने बंधे हुए मगरमच्छ को उसकी ओर फेंक दिया. जिससे वह घबरा गई. इसके बाद युवक बाइक पर रखकर मगरमच्छ को अपने साथ ले गए.

Shivpuri Crocodile Video: मॉर्निंग वॉक के लिए निकले मिस्टर मगरमच्छ, वीडियो वायरल

सैर सपाटा को निकला भालू: बीती रात माधव नेशनल पार्क के पूर्व सुरवाया रेंज क्षेत्र के गतवाया बीट पर एक भालू सड़क पर सैर सपाटा करता हुआ वन कर्मी अनुराग वशिष्ट के द्वारा कैमरे में कैद कर लिया. अनुराग वशिष्ठ वन अमले के साथ रात्रि गश्त पर निकले हुए थे. इस दौरान सड़क पर घूमता हुआ एक भालू नजर आया था. (Shivpuri Crocodile Video) (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile Viral Video) (crocodile rescue video) (Bear seen on road Shivpuri).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.