भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान (Van Vihar National Park Bhopal) में साल 2006 में लाए गए वयोवृद्ध नर शेर शिवा का स्वास्थ्य काफी दिनों से ठीक नहीं था. शनिवार देर रात से उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे शनिवार देर रात ही वन विहार के रेस्क्यू सेंटर के हाउसिंग में रखा गया, जहां रविवार दिन में वृद्धावस्था के कारण शिवा की मौत हो गई.
जंबो सर्कस से लाया गया था शिवा
शिवा जंबो सर्कस से लाया गया था. शिवा की उम्र करीब 21 साल 6 महीने थी जबकि शेरों की औसत आयु 15 साल होती है. 18 मई 2006 को शिवा जंबो सर्कस जयपुर राजस्थान से वन विहार में लाया गया था. तब इसकी उम्र 7 साल थी. साल 2006 और 2010 में 15 शेर जंबो, जैमिनी और राजकमल सर्कस से वन विहार को मिले थे, जिनमें सिर्फ शिवा ही बचा हुआ था.
कुछ दिनों से बिगड़ी थी तबीयत
पिछले कुछ दिनों से शिवा का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था, जिसका इलाज भी वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था. कुछ दिनों पहले ही शिवा ने खाना खाना भी छोड़ दिया था.
वन विहार प्रबंधन ने किया अंतिम संस्कार
शिवा का पोस्टमार्टम वन्य प्राणी डॉक्टर पूजा आचार्य और डॉक्टर सुनील कुमारिया ने किया, जिसमें मौत का कारण प्रथम दृष्टया वृद्धा अवस्था पाया गया. पोस्टमार्टम के बाद वन विहार प्रबंधन ने शिवा का अंतिम संस्कार किया.