भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही शिवराज सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. मंत्रिमंडल में कुल 33 मंत्री शामिल हैं, जिसमें 14 पूर्व विधायक मंत्री बनाए गए हैं, जिसको लेकर शिवसेना ने आज निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है. शिवसेना के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि, अगर निर्वाचन आयोग में एक मामले की जांच नहीं होती है तो, शिवसेना सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी.
बता दें कि, हालही में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है, जिसमें 14 ऐसे मंत्री बनाए गए हैं, जो वर्तमान में विधायक भी नहीं हैं. जिसे लेकर लगातार शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. आज शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयोग पहुंचकर एक शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि, वर्तमान में मध्यप्रदेश में 206 ही विधायक हैं. इस लिहाज से मंत्रिमंडल में 30 से ज्यादा मंत्री शामिल नहीं किए जा सकते हैं. इसके बावजूद बीजेपी सरकार में 33 मंत्री बनाए हैं.