ETV Bharat / state

तुम कितनी नफरत बांटो, कितने इल्जाम लगाओ लेकिन इंसाफ जिंदाबाद - आरिफ मसूद - Arif Masood after bail from Jabalpur High Court

हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए हैं, इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से इस पूरे मामले में खास चर्चा की और लवजिहाद पर बनने वाले कानून को लेकर भी अपनी राय रखी.

Arif Masood after bail from Jabalpur High Court
हाईकोर्ट से जमानत के बाद आरिफ मसूद के खास चर्चा
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 6:51 PM IST

भोपाल। धार्मिक भावनाएं भड़काने और आतंकवाद का साथ देने जैसे गंभीर आरोपों को लेकर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ गई थीं. भोपाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही थी और वह जमानत के लिए प्रयासों में लगे थे. आज जबलपुर हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद आरिफ मसूद मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, यहां आरिफ मसूद में ईटीव्ही भारत से खास बातचीत की.

हाईकोर्ट से जमानत के बाद आरिफ मसूद के खास चर्चा
"मुझे मालूम था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया मुझे निश्चित इंसाफ मिलेगा''

जबलपुर हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद आरिफ मसूद ने कहा है "मैं न्यायपालिका का धन्यवाद करता हूं. न्यायालय से मुझे उम्मीद थी, मुझे मालूम था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया, मुझे निश्चित रूप से इंसाफ मिलेगा और मुझे मिला, आगे अपनी लड़ाई जारी रखूंगा."


"आज जनता ने तिलक लगाकर बता दिया कि तुम कितना बदनाम करो लेकिन इंसाफ जिंदाबाद"

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कांग्रेस कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस कार्यालय पहुंचे उनके समर्थकों ने ना सिर्फ उन्हें टीका लगाया, बल्कि चुनरी उड़ाकर उनका स्वागत किया. धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसे गंभीर आरोपों के बाद हिंदू रीति नीति से उनके स्वागत को लेकर आरिफ ने कहा, ''जवाब मालिक आसमान वाला दिलवाता है, यह मैंने कुछ नहीं किया है. मेरे साथियों ने जवाब दिया है कि तुम कितनी नफरत बांटो, कितने कांटे बोओ, कितने इल्जाम लगाओ. पहले मध्य विधानसभा में जिताकर बताया था. आज तिलक लगाकर बता दिया कि तुम कितना बदनाम करो, इंसाफ जिंदाबाद."

लव जिहाद पर बोले आरिफ मसूद - "ये लोग यही काम करेंगे, हम विकास की बातें करेंगे"

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा अगली विधानसभा में लाए जा रहे, लव जिहाद पर कानून को लेकर उन्होंने कहा कि इनका काम है, यह लोग यही काम करेंगे. हम इस पर नहीं बहुत सारी विकास की बातें हैं, उन पर चर्चा करेंगे.

"मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं इस केस से बरी होऊंगा"

हाई कोर्ट से जमानत के बाद आगे उनकी रणनीति क्या होगी ? इस सवाल पर उन्होंने कहा "पूरी ताकत से लड़ेंगे और केस जीतेंगे भी. इन्होंने यह केस गलत लगाया है, न्यायालय से पूरी उम्मीद है कि केस से बरी होऊंगा."

भोपाल। धार्मिक भावनाएं भड़काने और आतंकवाद का साथ देने जैसे गंभीर आरोपों को लेकर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ गई थीं. भोपाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही थी और वह जमानत के लिए प्रयासों में लगे थे. आज जबलपुर हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद आरिफ मसूद मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, यहां आरिफ मसूद में ईटीव्ही भारत से खास बातचीत की.

हाईकोर्ट से जमानत के बाद आरिफ मसूद के खास चर्चा
"मुझे मालूम था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया मुझे निश्चित इंसाफ मिलेगा''

जबलपुर हाई कोर्ट से मिली जमानत के बाद आरिफ मसूद ने कहा है "मैं न्यायपालिका का धन्यवाद करता हूं. न्यायालय से मुझे उम्मीद थी, मुझे मालूम था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया, मुझे निश्चित रूप से इंसाफ मिलेगा और मुझे मिला, आगे अपनी लड़ाई जारी रखूंगा."


"आज जनता ने तिलक लगाकर बता दिया कि तुम कितना बदनाम करो लेकिन इंसाफ जिंदाबाद"

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कांग्रेस कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस कार्यालय पहुंचे उनके समर्थकों ने ना सिर्फ उन्हें टीका लगाया, बल्कि चुनरी उड़ाकर उनका स्वागत किया. धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसे गंभीर आरोपों के बाद हिंदू रीति नीति से उनके स्वागत को लेकर आरिफ ने कहा, ''जवाब मालिक आसमान वाला दिलवाता है, यह मैंने कुछ नहीं किया है. मेरे साथियों ने जवाब दिया है कि तुम कितनी नफरत बांटो, कितने कांटे बोओ, कितने इल्जाम लगाओ. पहले मध्य विधानसभा में जिताकर बताया था. आज तिलक लगाकर बता दिया कि तुम कितना बदनाम करो, इंसाफ जिंदाबाद."

लव जिहाद पर बोले आरिफ मसूद - "ये लोग यही काम करेंगे, हम विकास की बातें करेंगे"

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा अगली विधानसभा में लाए जा रहे, लव जिहाद पर कानून को लेकर उन्होंने कहा कि इनका काम है, यह लोग यही काम करेंगे. हम इस पर नहीं बहुत सारी विकास की बातें हैं, उन पर चर्चा करेंगे.

"मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं इस केस से बरी होऊंगा"

हाई कोर्ट से जमानत के बाद आगे उनकी रणनीति क्या होगी ? इस सवाल पर उन्होंने कहा "पूरी ताकत से लड़ेंगे और केस जीतेंगे भी. इन्होंने यह केस गलत लगाया है, न्यायालय से पूरी उम्मीद है कि केस से बरी होऊंगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.