ETV Bharat / state

गिरफ्त में बंटी-बबली की जोड़ी, घर में नौकरानी बनकर लगाती थी लोगों को चपत - नौकरानी

नौकरानी बन आई महिला ने मालकिन को लगाई लाखों रुपये की चपत लगाकर अचानक घर से गायब हो गई. पीड़ित महिला ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.

Shahpur Police Station
शाहपुर पुलिस थाना
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:58 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में शाहपुरा पुलिस ने बंटी बबली की जोड़ी को पकड़ा है. महिला लोगों के यहां नौकरानी बनकर जाती थी और फिर मौका देखकर घर में रखें सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो जाती थी. फिर दोनों मिलकर आभूषणों को सुनार के यहां बेच देते थे.

नौकरानी को बच्ची की देखभाल के लिए रखा था

मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक मालिक ने नौकरानी को अपनी बच्ची की देखभाल के लिए रखा था. लेकिन एक दिन अचानक से नौकरानी गायब हो गई. मालिकन ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पीड़ित ने बताया कि उसकी नौकरानी अचानक से गायब हो गई और घर से जेवर और कुछ सामान सहित लेकर फरार हो गई. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. कुछ दिनों के बाद पुलिस ने नौकरानी को धर दबोचा और उसके पास से 8 तोला सोना और नकदी बरामद की. वहीं कुछ सोना चांदी उसने सुनार को बेच दिया था.


नौकरानी रखें तो पुलिस को करें सूचना

एसपी राजेश सिंह भदोरिया ने कहा कि हम कई बार इस बारे में लोगों को जागरूक कर चुके हैं कि यदि वह कोई नौकर या नौकरानी अपने घर में रखें तो उसके विषय में पुलिस को जानकारी दे. आखिरकार जिसे अपने घर पर काम के लिए रखा है उसकी पूरी डिटेल पुलिस को दे. ताकि उस व्यक्ति का पूरा वेरिफिकेशन किया जा सकें और बाद में ऐसे लोगों कोढूंढने में आसानी हो सके. लेकिन लोग पुलिस को सूचित नहीं करते हैं. जिसका खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ता है.


शाहपुरा में ज्वेलरी से भरा पर्स दो युवकों ने पुलिस को लौटाया

शाहपुरा में ईमानदारी कि मिसाल भी देखने को मिली है. जहां दो युवकों ने ज्वेलरी से भरा पर्स पुलिस को लौटाया. जब वे राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट स्थित एटीएम में पैसे निकालने गए थे. उसी दौरान एटीएम में उन्हें एक पर्स रखा दिखाई दिया. जो लाल रंग का था. जब उन्होंने उस पर्स को देखा तो उसके अंदर लाखों के जेवर और पैसे रखे हुए थे. उसके अंदर एक मोबाइल फोन भी रखा हुआ था. जिसके बाद युवक बैग लेकर शाहपुरा थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना द. पुलिस ने उस मोबाइल के आधार पर उस युवती को ढूंढ लिया. जिसका पर्स एटीएम में रह गया था.

पुलिस ने दोनों को सम्मानित किया

पुलिस ने दोनों युवाओं को "मैं हूं असली हीरो और आप"? के किताब से सम्मानित किया. दोनों युवक राजधानी भोपाल के ही रहने वाले हैं. एक का नाम करण पिता प्रेम प्रकाश त्रिपाठी है. वहीं दूसरे का नाम प्रांजल पिता दिनेश कुमार मिश्रा हैं. इनके इस कार्य की प्रशंसा की जा रही हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल में शाहपुरा पुलिस ने बंटी बबली की जोड़ी को पकड़ा है. महिला लोगों के यहां नौकरानी बनकर जाती थी और फिर मौका देखकर घर में रखें सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो जाती थी. फिर दोनों मिलकर आभूषणों को सुनार के यहां बेच देते थे.

नौकरानी को बच्ची की देखभाल के लिए रखा था

मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक मालिक ने नौकरानी को अपनी बच्ची की देखभाल के लिए रखा था. लेकिन एक दिन अचानक से नौकरानी गायब हो गई. मालिकन ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पीड़ित ने बताया कि उसकी नौकरानी अचानक से गायब हो गई और घर से जेवर और कुछ सामान सहित लेकर फरार हो गई. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. कुछ दिनों के बाद पुलिस ने नौकरानी को धर दबोचा और उसके पास से 8 तोला सोना और नकदी बरामद की. वहीं कुछ सोना चांदी उसने सुनार को बेच दिया था.


नौकरानी रखें तो पुलिस को करें सूचना

एसपी राजेश सिंह भदोरिया ने कहा कि हम कई बार इस बारे में लोगों को जागरूक कर चुके हैं कि यदि वह कोई नौकर या नौकरानी अपने घर में रखें तो उसके विषय में पुलिस को जानकारी दे. आखिरकार जिसे अपने घर पर काम के लिए रखा है उसकी पूरी डिटेल पुलिस को दे. ताकि उस व्यक्ति का पूरा वेरिफिकेशन किया जा सकें और बाद में ऐसे लोगों कोढूंढने में आसानी हो सके. लेकिन लोग पुलिस को सूचित नहीं करते हैं. जिसका खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ता है.


शाहपुरा में ज्वेलरी से भरा पर्स दो युवकों ने पुलिस को लौटाया

शाहपुरा में ईमानदारी कि मिसाल भी देखने को मिली है. जहां दो युवकों ने ज्वेलरी से भरा पर्स पुलिस को लौटाया. जब वे राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट स्थित एटीएम में पैसे निकालने गए थे. उसी दौरान एटीएम में उन्हें एक पर्स रखा दिखाई दिया. जो लाल रंग का था. जब उन्होंने उस पर्स को देखा तो उसके अंदर लाखों के जेवर और पैसे रखे हुए थे. उसके अंदर एक मोबाइल फोन भी रखा हुआ था. जिसके बाद युवक बैग लेकर शाहपुरा थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना द. पुलिस ने उस मोबाइल के आधार पर उस युवती को ढूंढ लिया. जिसका पर्स एटीएम में रह गया था.

पुलिस ने दोनों को सम्मानित किया

पुलिस ने दोनों युवाओं को "मैं हूं असली हीरो और आप"? के किताब से सम्मानित किया. दोनों युवक राजधानी भोपाल के ही रहने वाले हैं. एक का नाम करण पिता प्रेम प्रकाश त्रिपाठी है. वहीं दूसरे का नाम प्रांजल पिता दिनेश कुमार मिश्रा हैं. इनके इस कार्य की प्रशंसा की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.