भोपाल। अनलॉक 0.1 में कोरोना अपने पैर पसारते जा रहा है. राजधानी भोपाल का शाहजहांनाबाद इलाका अब हॉटस्पॉट बन चुका है. यहां बीते 10 दिनों से लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और आंकड़ा 100 के ऊपर पहुंच चुका है. शाहजहांनाबाद में एक परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के प्रयास नाकाफी साबित होते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने इन हालातों को लेकर शिवराज सरकार की आलोचना करना शुरू कर दी है.
कांग्रेस का आरोप है कि अपनी जान बचाने के लिए सरकार ने कोरोना टेस्टिंग कम कर दी है, जिससे मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ भोपाल में एक नया हॉटस्पॉट पैदा हो गया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है,'हमें समझना पड़ेगा कि कोरोना की जो परिस्थितियां हैं, वह इतनी मारक और खतरनाक क्यों हुई हैं. क्योंकि सरकार ने धीरे-धीरे अपनी जान बचाने के लिए टेस्टिंग कम कर दी है. टेस्ट की संख्या घट रही है इसलिए मरीज की संख्या भी कम होती जा रही है. जबकि भोपाल में फिर से कोरोना का ब्लास्ट हो गया है और एक नया हॉटस्पॉट पैदा हो गया है. भोपाल के शाहजहांनाबाद में मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है, इतनी संख्या में मरीज क्यों निकले, इसका जवाब सरकार को देना पड़ेगा.'
शिवराज सरकार से किए सवाल
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, 'इस पर विचार भी करना होगा कि ऐसी क्या प्रशासनिक चूक हो गई. कोरोना को सरकार सामुदायिक महामारी बना रही है. इस चीज पर पूरे समाज को विचार करना पड़ेगा. साथ ही प्रशासन और सरकार को भी विचार करना पड़ेगा. सरकार लापरवाह हो जाएगी, तो प्रदेश का बहुत नुकसान होगा. सरकार को इस पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है.'