भोपाल। राजधानी में 2 दिन बाद आज फिर शाम को मौसम में बदलाव देखने को मिला. तेज हवाओं के साथ यहां पर पानी की बौछारें गिरने से लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक विदिशा, सीहोर, दमोह, भोपाल और नरसिंहपुर में धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं सिवनी, बैतूल, रायसेन और उत्तरी छिंदवाड़ा में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बारिश और बिजली गिर सकती है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने अशोक नगर, होशंगाबाद, गुना, पन्ना, सागर, कटनी, शाजापुर अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला में धूल उड़ाने वाली हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना बताई है.
वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में तापमान में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है. भोपाल में आज अधिकतम तापमान 40.5℃ रहा. इसके अलावा बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, छिंदवाडा, दमोह, जबलपुर, और मंडला में तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा.