भोपाल। उपचुनाव के आगाज के साथ ही पत्रकार पुराने भाजपा नेताओं से सिंधिया के नाम का सवाल लगातार दाग रहे हैं. ऐसा ही सवाल भोपाल पहुंचे वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सांसद प्रभात झा से किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने चुप्पी साथ ली, और कहा की अब वो हमारे विचार धारा के साथी हो गए हैं. उनके खिलाफ किसी भी हाल में नहीं बोलूंगा.
प्रभात झा के वैचारिक सहोदर सिंधिया
भोपाल में प्रभात झा ने कहा कि जब सिंधिया विरोध में थे इसलिए विरोध करता था, आरोप लगाता था अब भाजपा में आने के बाद एक शब्द भी नहीं बोलूंगा. उस समय तो पार्टी तक ने विरोध किया था, इसलिए उनका कर्तव्य था विरोध. लेकिन अब हम वैचारिक रूप से एक साथ हो गए हैं. ऐसे में मुह में उंगली डालकर पूछेंगे तो भी जवाब नहीं दूंगा, अब हम वैचारिक रूप से सहोदर हो गए हैं.
कमलनाथ पर वार
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रभात झा ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने अपने वचन पत्र को लेकर जनता के साथ धोखा किया था और यही कारण है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ेःं खुद को कांग्रेस का ठेकेदार मानते हैं कमलनाथ, अजय सिंह, अरुण यादव को ताले में कर दिया बंद: प्रभात झा
इसलिए होते हैं सवाल
सिंधिया के धुर विरोधी माने जाने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और प्रभात झा शामिल हैं. जब सिंधिया कांग्रेस में थे तब प्रभात झा हमेशा सिंधिया पर आरोप लगाया करते थे. अब जब सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं तो प्रभात झा एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे, यही कारण है कि पत्रकार प्रभात झा से ये सवाल बार-बार पूछ रहे हैं.