ETV Bharat / state

भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने की तैयारी, चलाया जा रहा सेल्फी अभियान

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:45 PM IST

भोपाल में 'कोरोना संक्रमण मुक्त मेरा घर-मेरा भोपाल' सेल्फी अभियान चलाया जा रहा है. और लोगों को अपने घरों को कोरोना से मुक्त कराने की भी अपील की जा रही है.

Selfie campaign being run in Bhopal
भोपल में चलाया जा रहा सेल्फी अभियान

भोपाल| कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के साथ लोगों को जागृत करने का अभियान जारी है. इसी के तहत भोपाल में जिला प्रशासन ने घरों को संक्रमण मुक्त करने का आह्वान करते हुए 'कोरोना संक्रमण मुक्त मेरा घर-मेरा भोपाल' सेल्फी अभियान शुरू किया है.

जिला प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान इस मुश्किल दौर में हर समूह, हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर योगदान दे रहा है. साथ ही कहा है कि अब भोपाल को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाने के लिए अपने घर, बालकनी, छत, सीढ़ियों के साथ साथ घर के कोने-कोने की सतह को सामान्य डिटर्जेट या बेकिंग सोडा का उपयोग कर धो देना है.

ऐसा करने से हर सतह वायरस के संक्रमण से मुक्त हो जाएगी. इसके बाद अपने कोरोना संक्रमण मुक्त घर की खुद के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया फेसबुक पर 'कोरोना संक्रमण मुक्त मेरा घर-मेरा भोपाल' को टैग कर पोस्ट करें.

प्रशासन का आह्वान है कि "आमजन अपने पड़ोस, मोहल्ले, रिश्तेदारों को भी इस काम को करने के लिए जागरूक करें. ऐसा इसलिए, क्योंकि व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़कर कोरोना वायरस पर विजय पा सकते हैं.

भोपाल| कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के साथ लोगों को जागृत करने का अभियान जारी है. इसी के तहत भोपाल में जिला प्रशासन ने घरों को संक्रमण मुक्त करने का आह्वान करते हुए 'कोरोना संक्रमण मुक्त मेरा घर-मेरा भोपाल' सेल्फी अभियान शुरू किया है.

जिला प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान इस मुश्किल दौर में हर समूह, हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर योगदान दे रहा है. साथ ही कहा है कि अब भोपाल को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाने के लिए अपने घर, बालकनी, छत, सीढ़ियों के साथ साथ घर के कोने-कोने की सतह को सामान्य डिटर्जेट या बेकिंग सोडा का उपयोग कर धो देना है.

ऐसा करने से हर सतह वायरस के संक्रमण से मुक्त हो जाएगी. इसके बाद अपने कोरोना संक्रमण मुक्त घर की खुद के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया फेसबुक पर 'कोरोना संक्रमण मुक्त मेरा घर-मेरा भोपाल' को टैग कर पोस्ट करें.

प्रशासन का आह्वान है कि "आमजन अपने पड़ोस, मोहल्ले, रिश्तेदारों को भी इस काम को करने के लिए जागरूक करें. ऐसा इसलिए, क्योंकि व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़कर कोरोना वायरस पर विजय पा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.