भोपाल। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश अवैध शराब और नगदी के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रहा है. प्रदेश में अभी तक 24 करोड़ की अवैध शराब, नगदी और ड्रग्स बरामद हुई है. जिसमें साढ़े सात करोड़ की अवैध शराब जब्त हो चुकी है.
प्रदेश भर में अवैध शराब के मामले में धार जिला सबसे आगे है,जबकि 5 टॉप में आने वाले शहरों में इंदौर, ग्वालियर, झाबुआ, और अलीराजपुर जिला शामिल हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब का रिकॉर्ड 2019 लोकसभा चुनाव के शुरूआती 20 दिनों में ही टूट गया है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जो आंकड़ा 13.99 करोड़ रुपए था वो इस चुनाव में 25 करोड़ पहुंच गया है.
प्रदेशभर में अब तक करीब 3 लाख 21 हजार 851 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 7 करोड़ 62 लाख 68 हजार 905 रुपए बताई जा रही है.