सीहोर। सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में रविवार को सोशल मीडिया पर जयस और आम आदमी पार्टी (आप) के लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इसके बाद प्रशासन ने जिले की सभी सीमाएं सील कर कड़ा चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने कुछ नेताओं को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले बुधनी में जयस, आम आदमी पार्टी और किसान मजदूर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बुधनी के दशहरा मैदान पर आंदोलन करने के लिए परमिशन मांगी थी. जिस पर प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को आंदोलन की अनुमति नहीं दी. वहीं दूशरी ओर गुना प्रशासन ने भी अनुमति लिए बगैर, किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन, रैली, हड़ताल पर रोक लगा दी है. कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने आदेश जारी कर जुलूस एवं प्रदर्शन पर धारा 144 लागू कर दिया है. आदेश का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्रवार् का आदेश भी जारी किया गया है. (sehore jayas worker warned to strike) (Sehore Strike Warning)
उग्र आंदोलन की चेतावनी: प्रशासन से आंदोलन की अनुमति नहीं मिलने पर सोशल मीडिया के जरिए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी. आम आदमी पार्टी, जयस और युवा किसान संगठन के पदाधिकारियों ने दावा किया था कि आंदोलन में कम से कम एक लाख लोग पहुंचेंगे. आंदोलनकारियों का ये भी कहना है कि प्रदेश सरकार की किसान और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ये आंदोलन किया जाना था. जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आंदोलन प्रमुखों को 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया और जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. (district border sealed in sehore)
सिहोर में जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रमीणों ने किया हमला, कई लोगों पर दर्ज हुआ मामला
राज्यपाल के दौरे को लेकर तैयारी: बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने सीमाएं सील करने की बात को नकारते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम किया गया है और किसी भी आने-जाने वाले को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा गया है. साथ ही राज्यपाल मंगूभाई पटेल के होशंगाबाद के दौरे को लेकर चेकिंग व ट्रैफिक रोका गया है. एसडीओपी ने बताया कि 14 लोगों को आईपीसी की धारा 151 के उल्लंघन पर गिरफ्तार किया गया है. (sehore aap workers strike) (Sehore Strike Warning)