भोपाल| राजधानी भोपाल में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गयी है. बारिश की वजह से सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. ऐसा ही हाल भोपाल-सीहोर को जोड़ने वाली सड़क का हो गया है. जो भारी बारिश के चलते कहीं बह गई हैं, जबकि कहीं बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं.
कोलार रोड, गोलगांव मार्ग पर बनी सड़क तेज पानी के चलते बह गई है. यहां अब आधी सड़क ही बची है. लोगों का कहना है कि ये सड़क 2 साल पहले ही बनाई गई थी, लेकिन बारिश की मार नहीं झेल पाई. अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई तो बड़ा हादसा हो सकता है.
बता दें कि भारी बारिश के चलते कोलार डैम के गेट खोलने से इलाके के नाले उफान पर हैं. जो तेज बहाव के साथ सड़कों को भी बहा ले जा रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.