भोपाल। बैरागढ़ में स्थित एक बैंक के सुरक्षा गार्ड ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. गार्ड दिनेश राजावत करोद क्षेत्र का निवासी है. घटना की वजह अभी अज्ञात है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया है. यह पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें दिख रहा है कि गोली चलते ही गार्ड के सिर का हिस्सा फट कर बिखर गया और वो नीचे गिर पड़ा. एसडीओपी दीपक नायक का कहना है कि दिनेश राजावत, महानगर नागरिक सहकारी बैंक में पिछले कुछ सालों से सुरक्षा गार्ड के पद पर था, लेकिन देर शाम अचानक अपनी ही बंदूक से गोली चला कर आत्महत्या कर ली है.
फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया है. सुरक्षा गार्ड के परिवार को सूचना देकर उससे भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक पारिवारिक समस्याओं के चलते तनाव में था.