भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के घर निर्दलीय समेत कांग्रेस के 20 विधायकों की एक गुप्त बैठक से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. सूत्रों की मानें तो बैठक में विधायकों ने कमलनाथ सरकार और अधिकारियों से अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही अपना गुट बनाने का फैसला किया है. इस बैठक से एक बार फिर कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ गई है.
बैठक को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि सभी की बातें मुख्यमंत्री कमलनाथ सुन रहे हैं और उनसे मिल भी रहे हैं. विधायकों का काम समय पर ना होने पर पीसी शर्मा का कहना है कि कई बार अधिकारियों की देरी के कारण काम नहीं हो पाता है. वहीं अधिकारियों की अनसुनी करने पर पीसी शर्मा ने कहा कि जो अधिकारी मंत्री या विधायक की नहीं सुनेंगे. वो उस पद पर नहीं रहेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था.
ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस विधायकों ने अधिकारियों और मंत्रियों की नाराजगी को लेकर गुप्त बैठक की हो. इससे पहले भी कई बार मंत्रियों और अधिकारियों से नाराजगी के चलते कांग्रेस विधायक खुलकर बयानबाजी कर चुके हैं. जिससे सरकार की परेशानियां बढ़ती रही है, अब एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिल रहा है.