भोपाल। व्यापम का नाम बदलकर भले ही पीईबी(प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) रख दिया गया हो लेकिन इसके कामकाज में कुछ खास असर दिखाई नहीं देता है. उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए हुए दो महीने बीत चुके हैं, जिसमें अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है, इस बाच शनिवार को साल 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के लिए हुई माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए है.
पीईबी ने यह पात्रता परीक्षा सभी सात विषय गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मुख्य भाषा हिंदी, मुख्य भाषा अंग्रेजी, मुख्य भाषा संस्कृत और मुख्य भाषा उर्दू के लिए आयोजित की गई थी, मेरिट सूची के आधार पर जिसमें 12,374 पदों पर नियुक्ति किया जाना है. परीक्षा 16 फरवरी से 10 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा के रिजल्ट 7 महीने 15 दिन बाद घोषित हो पाए हैं, जबकि नियमानुसार रिजल्ट मात्र 45 दिनों में आ जाना चाहिए था.
जहां प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के देरी से रिजल्ट घोषित करने के चलते कई सरकारी विभागों में निकलने वाली नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को इंतजार करना पड़ता है. वहीं इससे विभागों को भी कर्मचारियों की कमी से गुजरना पड़ता है, जबकि यह प्रक्रिया काफी कम दिनों में की जा सकती है.