ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय गुरुनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक के दूसरे चरण के मुकाबले शुरू - भोपाल न्यूज

राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता के दूसरे चरण में एथेलेटिक्स ,खो-खो सहित अन्य मुकाबले खेले गए.

second phase of the Provincial Olympics start
प्रांतीय ओलिम्पिक के दूसरे चरण के मुकाबले शुरू
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:55 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक प्रतियोगिता के दूसरे चरण में आज एथेलेटिक्स, खो-खो, बास्केटबॉल, हॉकी और टेबल टेनिस के मुकाबले खेले गए.

बालिका वर्ग खो खो के मुकाबले में सागर ने रीवा को, चंबल ने शहडोल को और जबलपुर ने ग्वालियर संभाग को एक एक पॉइंट से हराया, जबकि इंदौर ने उज्जैन को 4 पॉइंट से,रीवा ने भोपाल को 6 पॉइंट से और नर्मदा पुरम ने शहडोल संभाग को 4 पॉइंट से शिकस्त दी. बालक वर्ग में सागर ने ग्वालियर को 4 पॉइंट से,चंबल ने शहडोल को 11 पॉइंट से, इंदौर ने रीवा को 14 पॉइंट से हराया.

प्रांतीय ओलिम्पिक के दूसरे चरण के मुकाबले शुरू
इसी तरह जबलपुर ने नर्मदा पुरम को 7 पॉइंट से, उज्जैन ने शहडोल को 14 और इंदौर ने ग्वालियर संभाग को 8 पॉइंट से हराया. एथलेटिक्स में पहले दिन भोपाल संभाग के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक सहित 4 पदक अपने नाम किए. इसी तरह जबलपुर ने नर्मदा पुरम को 7 पॉइंट से, उज्जैन ने शहडोल को 14 और इंदौर ने ग्वालियर संभाग को 8 पॉइंट से हराया.

एथलेटिक्स में आज हुए बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में भोपाल की इंदु प्रसाद ने पहला, शहडोल की श्रेया गुप्ता ने दूसरा और सागर अर्बिना ने तीसरा स्थान हासिल किया. वही 3000 मीटर दौड़ में भी भोपाल ने स्वर्ण पदक, ग्वालियर ने रजत और रीवा ने एक कांस्य पदक जीता.

जैवलिन थ्रो इवेंट में जबलपुर की माया मेश्राम पहले, सागर की निधि विधुवा दूसरे और शहडोल की रेनू तीसरे नंबर पर रही. बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में ग्वालियर के एमैन्युअल पाल पहले, भोपाल के उत्कर्ष माहेश्वरी दूसरे और उज्जैन के अंकित तीसरे नंबर पर रहे. इसी तरह पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में सागर ने पहला, रीवा ने दूसरा और जबलपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया.

वही लॉन्ग जम्प इवेंट में चंबल के कृष्णा शर्मा पहले, होशंगाबाद के ललित राय दूसरे और भोपाल के पीयूष बघेल तीसरे नंबर पर रहे.

भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक प्रतियोगिता के दूसरे चरण में आज एथेलेटिक्स, खो-खो, बास्केटबॉल, हॉकी और टेबल टेनिस के मुकाबले खेले गए.

बालिका वर्ग खो खो के मुकाबले में सागर ने रीवा को, चंबल ने शहडोल को और जबलपुर ने ग्वालियर संभाग को एक एक पॉइंट से हराया, जबकि इंदौर ने उज्जैन को 4 पॉइंट से,रीवा ने भोपाल को 6 पॉइंट से और नर्मदा पुरम ने शहडोल संभाग को 4 पॉइंट से शिकस्त दी. बालक वर्ग में सागर ने ग्वालियर को 4 पॉइंट से,चंबल ने शहडोल को 11 पॉइंट से, इंदौर ने रीवा को 14 पॉइंट से हराया.

प्रांतीय ओलिम्पिक के दूसरे चरण के मुकाबले शुरू
इसी तरह जबलपुर ने नर्मदा पुरम को 7 पॉइंट से, उज्जैन ने शहडोल को 14 और इंदौर ने ग्वालियर संभाग को 8 पॉइंट से हराया. एथलेटिक्स में पहले दिन भोपाल संभाग के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक सहित 4 पदक अपने नाम किए. इसी तरह जबलपुर ने नर्मदा पुरम को 7 पॉइंट से, उज्जैन ने शहडोल को 14 और इंदौर ने ग्वालियर संभाग को 8 पॉइंट से हराया.

एथलेटिक्स में आज हुए बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में भोपाल की इंदु प्रसाद ने पहला, शहडोल की श्रेया गुप्ता ने दूसरा और सागर अर्बिना ने तीसरा स्थान हासिल किया. वही 3000 मीटर दौड़ में भी भोपाल ने स्वर्ण पदक, ग्वालियर ने रजत और रीवा ने एक कांस्य पदक जीता.

जैवलिन थ्रो इवेंट में जबलपुर की माया मेश्राम पहले, सागर की निधि विधुवा दूसरे और शहडोल की रेनू तीसरे नंबर पर रही. बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में ग्वालियर के एमैन्युअल पाल पहले, भोपाल के उत्कर्ष माहेश्वरी दूसरे और उज्जैन के अंकित तीसरे नंबर पर रहे. इसी तरह पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में सागर ने पहला, रीवा ने दूसरा और जबलपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया.

वही लॉन्ग जम्प इवेंट में चंबल के कृष्णा शर्मा पहले, होशंगाबाद के ललित राय दूसरे और भोपाल के पीयूष बघेल तीसरे नंबर पर रहे.

Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक प्रतियोगिता के दूसरे चरण में आज एथेलेटिक्स, खो-खो, बास्केटबॉल, हॉकी और टेबल टेनिस के मुकाबले खेले गए।
एथलेटिक्स में पहले दिन भोपाल संभाग के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक सहित 4 पदक अपने नाम किए।


Body:

बालिका वर्ग खो खो के मुकाबले में सागर ने रीवा को, चंबल ने शहडोल को और जबलपुर ने ग्वालियर संभाग को एक एक पॉइंट से हराया, जबकि इंदौर ने उज्जैन को 4 पॉइंट से,रीवा ने भोपाल को 6 पॉइंट से और नर्मदा पुरम ने शहडोल संभाग को 4 पॉइंट से शिकस्त दी।
बालक वर्ग में सागर ने ग्वालियर को 4 पॉइंट से,चंबल ने शहडोल को 11 पॉइंट से, इंदौर ने रीवा को 14 पॉइंट से हराया ।
इसी तरह जबलपुर ने नर्मदा पुरम को 7 पॉइंट से, उज्जैन ने शहडोल को 14 और इंदौर ने ग्वालियर संभाग को 8 पॉइंट से हराया।




Conclusion:एथलेटिक्स में आज हुए बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में भोपाल की इंदु प्रसाद ने पहला,शहडोल की श्रेया गुप्ता ने दूसरा और सागर अर्बिना ने तीसरा स्थान हासिल किया ।
इसी तरह 3000 मीटर दौड़ में भी भोपाल ने स्वर्ण पदक, ग्वालियर ने रजत और रीवा ने एक कांस्य पदक जीता।
जैवलिन थ्रो इवेंट में जबलपुर की माया मेश्राम पहले, सागर की निधि विधुवा दूसरे और शहडोल की रेनू तीसरे नंबर पर रही।


बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में ग्वालियर के एमैन्युअल पाल पहले,भोपाल के उत्कर्ष माहेश्वरी दूसरे और उज्जैन के अंकित तीसरे नंबर पर रहे।। इसी तरह पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में सागर ने पहला, रीवा ने दूसरा और जबलपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वही लॉन्ग जम्प इवेंट में चंबल के कृष्णा शर्मा पहले, होशंगाबाद के ललित राय दूसरे और भोपाल के पीयूष बघेल तीसरे नंबर पर रहे।

नीलम गुर्वे
रिपोर्टर/कंटेंट एडिटर
भोपाल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.