भोपाल। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को जमकर कोसा. सिंधिया ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब मैंने सरकार से किसानों के कर्ज माफी की बात की, नौजवानों को रोजगार देने की बात की तो सरकार ने कहा सड़क पर उतर जाओ. इस सरकार ने सिंधिया परिवार को ललकारा था और उसके परिणाम अब सबके सामने हैं.
सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने किसानों का दर्द को नहीं समझा, इस सरकार ने सिंधिया परिवार का मान नहीं रखा और जब इन्होंने सिंधिया को ललकारा था तब से ही सरकार का पतन शुरू हो गया था. इसके साथ ही सिंधिया ने कहा मैंने जिस परिवार में 20 साल बिताए थे, आज उसे छोड़कर मैं अपने आप को बीजेपी के हवाले कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि बीजेपी परिवार ने मेरे लिए दरवाजे खोले.
सिंधिया ने की शिवराज की जमकर तारीफ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. सिंधिया ने कहा कि जिस अंदाज में शिवराज शायरी करते हैं, शायद ही उनका मुकाबला कर सकूं. सिंधिया ने शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि देश में कोई ऐसा होगा जो इतने समर्पण भाव से कार्यकर्ता के भाव से अपने प्रदेश की जनता की सेवा करता है. देश में केवल दो नेता ही ऐसे हैं जो अपनी गाड़ी में AC नहीं चलाते. शिवराज को भरोसा दिलाते हुए सिंधिया ने कहा कि अब हम एक और एक दो नहीं बल्कि एक और एक ग्यारह हो गए हैं.