भोपाल। राजधानी के ऐपको हॉल में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की समीक्षा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने की, इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग की पीएस रश्मि अरुण शमी, लोक शिक्षण संचनालय कि आयुक्त जयश्री कियावत एवं प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी बैठक में शामिल हुए.
मध्यप्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए पिछले 1 साल में प्रदेश सरकार ने कई प्रयास किए हैं. शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए नवाचार लगातार किए जा रहे हैं, वहीं अब 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणामों को सुधारने की कवायद में सरकार जुट गई है. इसी विषय को लेकर भोपाल के ऐपको हॉल में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक रखी गई.
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को देखते हुए समीक्षा बैठक रखी गई जिसमें प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाया गया. और स्कूलों में हो रही समस्याओं के बारे में आज चर्चा की गई. वहीं सभी जिला शिक्षा अधिकारियों ने अपने क्षेत्र के स्कूलों में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया.