भोपाल। कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और परियोजना समन्वयक को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. विभाग की ओर से जारी निर्देश में कोरोना वायरस को लेकर सावधानियां बरतने और बोर्ड परीक्षार्थियों को छोड़कर अन्य छात्रों को बुखार, सर्दी, खांसी, जुखाम होने पर स्कूल ना आने की सलाह दी गई है.
निर्देश में कहा गया है कि सर्दी, खांसी, जुखाम से पीड़ित कोई भी विद्यार्थी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहा है तो केंद्र अध्यक्ष यह तय करेंगे कि विद्यार्थी मास्क पहने और अगर परीक्षा कार्य में लगे किसी शिक्षक को सर्दी खांसी होती है तो वह मास्क पहनकर स्कूल आए. वहीं हेंड सैनिटाइजर का उपयोग करें. इसके साथ ही कहा गया है कि विद्यालय में पढ़ने वाले परीक्षार्थी और उसके परिवार में किसी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाता है तो प्राचार्य केंद्र अध्यक्ष को तत्काल अपने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें.
विभाग की ओर से जारी निर्देश पर भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने कहा कि भोपाल जिले के सभी प्राचार्यो को अवगत करा दिया गया है, साथ ही सख्ती से सभी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी मास्क पहनकर कक्षा में प्रवेश लें, जिन छात्रों को सर्दी जुखाम है उनके लिए अलग से क्लासरूम तैयार किया जाए. वहीं शिक्षकों को भी मास्क पहनकर स्कूल आने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.