ETV Bharat / state

Bhopal News : भोपाल में गड्ढे में फंसी स्कूल बस, बच्चों को सकुशल उतारा, पानी की लाइन फूटने से सप्लाई होगी बाधित - स्कूल बस बच्चों को सकुशल उतारा

भोपाल के शैतान सिंह मार्केट के पास बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां पानी की पाइप लाइन फूटने के कारण एक बस गड्ढे में फंस गई. बच्चों को सकुशल बस से उतार लिया गया. लाइन फूटने के कारण शनिवार को कुछ इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित होगी. (School bus stuck in pit in Bhopal) (School children landed safely) (Water supply interrupted due to bursting line)

School bus stuck in pit in Bhopal
भोपाल में गड्ढे में फंसी स्कूल बस
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 4:31 PM IST

भोपाल। शहर के शैतान सिंह मार्केट के पास पानी की लाइन फूट गई है. इससे अरेरा कॉलोनी और आसपास के इलाकों में शनिवार को पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है. पाइप लाइन फूटने से हुए गड्ढे में यहां से गुजर रही एक ही स्कूल बस फंस गई. गनीमत यह रही को कोई हादसा नहीं हुआ.

Ujjain Road Accident: स्कूल बस और ट्रक में हुई टक्कर, हादसे में वाहनों के ड्राइवर घायल

सैकड़ों लीटर पानी बहा : भोपाल में शुक्रवार सुबह एक हादसा टला, जब एक स्कूल बस नर्मदा पाइप लाइन की फूटी लाइन के कारण हुए गड्ढे में फंस गई. बच्चों को उतार कर राहगीरों की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया. गौरतलब है कि शहर के शैतान सिंह मार्केट के पास नर्मदा पाइप लाइन के फटने से रोड पर गड्ढा हो गया. इस कारण सैकड़ों लीटर पानी रोड पर बह गया. नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना ही नहीं लगी. (School bus stuck in pit in Bhopal) (School children landed safely) (Water supply interrupted due to bursting line)

भोपाल। शहर के शैतान सिंह मार्केट के पास पानी की लाइन फूट गई है. इससे अरेरा कॉलोनी और आसपास के इलाकों में शनिवार को पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है. पाइप लाइन फूटने से हुए गड्ढे में यहां से गुजर रही एक ही स्कूल बस फंस गई. गनीमत यह रही को कोई हादसा नहीं हुआ.

Ujjain Road Accident: स्कूल बस और ट्रक में हुई टक्कर, हादसे में वाहनों के ड्राइवर घायल

सैकड़ों लीटर पानी बहा : भोपाल में शुक्रवार सुबह एक हादसा टला, जब एक स्कूल बस नर्मदा पाइप लाइन की फूटी लाइन के कारण हुए गड्ढे में फंस गई. बच्चों को उतार कर राहगीरों की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया. गौरतलब है कि शहर के शैतान सिंह मार्केट के पास नर्मदा पाइप लाइन के फटने से रोड पर गड्ढा हो गया. इस कारण सैकड़ों लीटर पानी रोड पर बह गया. नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना ही नहीं लगी. (School bus stuck in pit in Bhopal) (School children landed safely) (Water supply interrupted due to bursting line)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.