भोपाल। राजधानी भोपाल के भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंंटर (BMHRC) में कोरोना संक्रमित महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 6 अप्रैल को महिला से यहीं के एक सफाईकर्मी ने दुष्कर्म किया है. पीड़ित महिला ने इस बारे में हॉस्पिटल की नर्स को बताया. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी. हालांकि, घटना के तुरंत बाद पीड़ित महिला की तबीयत अचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद अगले दिन उसकी मौत हो गई. 6 अप्रैल को हुई इस घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर दो दिन पहले भी एक संक्रमित नर्सिंग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था.
चेकअप करने के बहाने महिला से की छेड़छाड़
कोरोना संक्रमित महिला को 4 अप्रैल को भोपाल मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसी दौरान 6 अप्रैल को आरोपी उसका चेकअप करने के बाहने कमरे में घुस आया. इस दौरान वह पीड़ित महिला के साथ ज्यादती करने लगा. महिला ने जब उसका विरोध किया, तो आरोपी वहां से भाग गया. महिला ने नर्सिंग स्टाफ से इसकी शिकायत की थी. पुलिस को मामले की जानकारी देने के बाद जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल PPE किट पहनकर महिला के बयान लेने के लिए गए थे, लेकिन महिला की हालत ठीक नहीं थी, इसलिए बयान नहीं ले पाए.
10 वर्षीय नाबालिक से बलात्कार करने वाला सौतेला पिता गिरफ्तार
मामला सामने आने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने महिला के परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. इस बारे में जब BMHRC के डायरेक्टर डॉ. प्रभा देसीकन से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.