हैदराबाद। सावन का महीना (Month Of Sawan) भगवान शिव को मनाने के लिए सबसे पवित्र माना जाता है. इस माह में भगवान शिव (Worship Of Lord Shiva) की पूजा की जाती है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, यह साल का पांचवां महीना होता है. यह महीना भगवान शिव (Bhagwan Shiva) को समर्पित मास है. इस महीने में भगवान शिव पर जलाभिषेक करने मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
सावन में होते हैं कुल पांच सोमवार
भगवान शिव का महीना इस बार 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. मान्यता है कि इस महीने में भक्त अगर सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करे तो भोलेनाथ उनके सभी कष्टों को दूर कर देते हैं. सावन महीने में सोमवार (Sawan Somwar) का बहुत महत्व है. इस दिन व्रत रखने का विधान है. सावन का पहला सोमवार अषाढ़ के आखिरी सोमवार से ही जोड़ा जाता है. सावन में कुल पांच सोमवार व्रत करने की मान्यता है.
सावन सोमवार व्रत की तिथियां (Date of Sawan Somvaar)
- पहला सावन सोमवार व्रत : 19 जुलाई 2021
- दूसरा सावन सोमवार व्रत : 26 जुलाई 2021
- तीसरा सावन सोमवार व्रत : 2 अगस्त 2021
- चौथा सावन सोमवार व्रत : 9 अगस्त 2021
- पांचवा सावन सोमवार व्रत : 16 अगस्त 2021
सावन माह से जुड़ी मान्यताएं
- सावन में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- सावन सोमवार का व्रत करने पर फल बहुत जल्दी मिलता है.
- मान्यता है कि भगवान शिव की कृपा से विवाह संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- सावन में शिव की पूजा करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति-मोक्ष की प्राप्ति होती है.