ETV Bharat / state

Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन की आग में अब 'हनुमानजी' की एंट्री, कर्नाटक की तर्ज पर बजरंगबली के भरोसे कांग्रेस - एमपी सतपुड़ा भवन आग

मध्यप्रदेश के सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर सियासत गरमा गई है. अब सतपुड़ा भवन की आग में बजरंगबली की भी एंट्री हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी पर तंज कसा है.

Hanuman Ji entry in Satpura Bhawan Incident
सतपुड़ा भवन की आग में अब हनुमानजी की एंट्री
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 10:59 PM IST

सतपुड़ा भवन की आग में अब हनुमानजी की एंट्री

भोपाल। राजधानी भोपाल के सरकारी भवन सतपुड़ा में लगी आग में अब कर्नाटक की तरह बजरंगबली की भी एंट्री हो गई है. जहां कांग्रेस सतपुड़ा भवन में लगी आग को बीजेपी का षड्यंत्र बता रही है. मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर पार्टी के कई नेताओं ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आग लग गई है, लंका दहन शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस के आरोपी पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

बजरंगबली की हुई एंट्री: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हनुमान जी की 'महिमा' अपरंपार है, कर्नाटक से सीधा 'भोपाल' पहुंच गए और 'लंका दहन' शुरू गया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आग लगने पर सवाल खड़े करते हुए कहा आग लगी है या लगाई गई है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी खुद सतपुड़ा भवन पहुंचकर शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने खुद की लंका जला दी. हालांकि सतपुड़ा भवन में आग को लेकर सरकार निशाने पर है, क्योंकि आग बुझाने में 20 घंटे लग गए. जबकि पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है, लेकिन सरकार ने सबक नहीं लिया. सतपुड़ा में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं थे. 5 साल से फायर ऑडिट की फाइल जगह-जगह सिर्फ घूम रही थी, लेकिन उस पर सरकार कोई फैसला नहीं ले सकी.

  • हनुमान जी की “महिमा”
    अपरंपार है, कर्नाटक से सीधा “भोपाल”
    पहुँच गये और “लंका दहन”
    शुरू.

    — Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...


डिफेंसिव मोड में बीजेपी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले में अलर्ट मोड पर थे, उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच करने 3 सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है. वहीं बीजेपी सतपुड़ा भवन में लगी आग पर डिफेंस मोड में दिखाई दे रही है. बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने सतपुड़ा भवन में हनुमान की एंट्री को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. नेहा बग्गा ने कहा कि रामजी के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले आज उन्हीं के परम भक्त हनुमान जी की शरण में जा रहे हैं. यह समस्त हिंदुओं सनातनियों की जीत है. चुनावी हिंदू पॉलिटिकल टूरिज्म के लिए आएंगे, सिंदूर लगाएंगे, आरती करेंगे, त्रिपुंड लगाएंगे, जनेऊ धारण करेंगे.

सतपुड़ा भवन की आग में अब हनुमानजी की एंट्री

भोपाल। राजधानी भोपाल के सरकारी भवन सतपुड़ा में लगी आग में अब कर्नाटक की तरह बजरंगबली की भी एंट्री हो गई है. जहां कांग्रेस सतपुड़ा भवन में लगी आग को बीजेपी का षड्यंत्र बता रही है. मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर पार्टी के कई नेताओं ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आग लग गई है, लंका दहन शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस के आरोपी पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

बजरंगबली की हुई एंट्री: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हनुमान जी की 'महिमा' अपरंपार है, कर्नाटक से सीधा 'भोपाल' पहुंच गए और 'लंका दहन' शुरू गया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आग लगने पर सवाल खड़े करते हुए कहा आग लगी है या लगाई गई है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी खुद सतपुड़ा भवन पहुंचकर शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने खुद की लंका जला दी. हालांकि सतपुड़ा भवन में आग को लेकर सरकार निशाने पर है, क्योंकि आग बुझाने में 20 घंटे लग गए. जबकि पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है, लेकिन सरकार ने सबक नहीं लिया. सतपुड़ा में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं थे. 5 साल से फायर ऑडिट की फाइल जगह-जगह सिर्फ घूम रही थी, लेकिन उस पर सरकार कोई फैसला नहीं ले सकी.

  • हनुमान जी की “महिमा”
    अपरंपार है, कर्नाटक से सीधा “भोपाल”
    पहुँच गये और “लंका दहन”
    शुरू.

    — Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...


डिफेंसिव मोड में बीजेपी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले में अलर्ट मोड पर थे, उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच करने 3 सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है. वहीं बीजेपी सतपुड़ा भवन में लगी आग पर डिफेंस मोड में दिखाई दे रही है. बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने सतपुड़ा भवन में हनुमान की एंट्री को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. नेहा बग्गा ने कहा कि रामजी के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले आज उन्हीं के परम भक्त हनुमान जी की शरण में जा रहे हैं. यह समस्त हिंदुओं सनातनियों की जीत है. चुनावी हिंदू पॉलिटिकल टूरिज्म के लिए आएंगे, सिंदूर लगाएंगे, आरती करेंगे, त्रिपुंड लगाएंगे, जनेऊ धारण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.