दिल्ली/भोपाल। देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली एम्स में सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले एक पत्रकार और एक डॉक्टर ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था और अब एक ताजा मामला आया है, जिसमें मध्यप्रदेश के सतना जिले से इलाज के लिए आए एक व्यक्ति ने बाथरूम में जाकर सुसाइड कर ली.
साउथ दिल्ली डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एम्स ट्रामा सेंटर के बाथरूम में एक राजमणि पटेल सतना मध्य प्रदेश का रहने वाला व्यक्ति जिसने बोतलों के पाइप से अपना गला कस कर खुदकुशी कर ली है.
जब इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को हुई, तो पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया, लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए. दिल्ली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.
जांच के दौरान पता चला कि, मृतक जुलाई -2019 में एम्स अस्पताल में आंखों की सर्जरी करवाने के लिए आया था. 15 जुलाई 2020 को उसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.
बता दें कि जिस व्यक्ति ने सुसाइड की है. वह मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर के चंदवार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.