भोपाल। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी का एक ही सपना था कि देश मे एकता हो, सभी धर्म के लोग एकता के साथ रहे, गांधी जी का सपना पूरा हुआ और इसे आगे इसी एकता के साथ बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सर्वधर्म सभा आयोजन किया गया है.
उन्होंने कहा कि देश में एकता रहेगी, सभी धर्म के लोग साथ रहेंगे. तभी भारत का संविधान बचा रहेगा, वही कार्यक्रम में कुष्ठरोगियों को भी सम्मानित किया गया. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने एक जमाने में कुष्टरोग के लिए बहुत काम किया था. आज उन्हीं की देन है कि भारत मे कुष्टरोग खत्म हुआ है. अब लोगों में छुआछूत जैसी कोई मानसिकता नही है. कुष्ठरोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कुष्ठरोगियों का सम्मान किया गया. जिससे लोग कुष्टरोगियों को अलग न समझें उनका सम्मान करें और उनके प्रति छुआछूत कि भावना ना रखें.