भोपाल। संस्कृति बचाओ मंच ने निजी शोरूम पर जाकर एक टीवी एड के विरोध में आपत्ति दर्ज कारवाई है. संस्कृति बचाओ मंच और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस विज्ञापन से हिन्दूओ की भावनाओ को ठेस पहुंची है.
संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि इस एड से लव जिहाद की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि शोरूम संचालक को सार्वजिक रूप से माफी मंगनी चाहिए. इस तरह के एड आखिर बनाए ही क्यों जाते हैं, जिससे कि एकता में फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा कि ऐड बनाने वाली कोई एडवाइजरी कमेटी और कंपनी को ध्वस्त करना चाहिए.
गौरतलब है कि निजी शोरूम ने एक धर्म विशेष को लेकर टीवी और सोशल मीडिया में एड चलाया है, जिसका हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया था. हालांकि कंपनी ने इस एड को निकालने का दावा किया है.