भोपाल। राजधानी भोपाल के नगर निगम के जोन-1 के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिनका आरोप है कि पिछले चार महीने से इनको सैलरी नहीं मिली है. जिसके चलते भूखो मरने की नौबत आ गई है. कई बार अधिकारियों से मांग करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने हड़ताल का रास्ता चुना.
ये सभी डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाई कर्मचारी हैं, जिनके हड़ताल पर चले जाने से जोन-1 में मंगलवार को कचरा नहीं उठा. हड़ताल के लिए कर्मचारियों ने एक दिन पहले ही ऐलान किया था कि वो सैलरी नहीं मिलने के चलते मंगलवार से कचरा नहीं उठाएंगे.
इसके बावजूद नगर निगम अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की, हड़ताल के चलते बैरागढ़ में भी कचरा नहीं उठा, जिससे आम जनता भी परेशान हुई.