ETV Bharat / state

भोपाल: कैबिनेट मंत्री के बंगले में घुसे तस्कर, काट लिए चंदन के पेड़ - जीतू पटवारी के बंगले से चंदन पेड़ चोरी

राजधानी भोपाल में जहां दिन रात पुलिस का पहरा रहता है, लेकिन चंदन तस्करों का पुलिस वहां भी बाल बांका नहीं कर पाई. ऐसा ही कुछ मामला पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले से आई है, जहां बीती रात तस्कर चंदन के पेड़ की चोरी करने घुसे थे, लेकिन वह चोरी में कामयाब नहीं हो पाए.इससे पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बंगले से भी चोरी की घटना सामने आई थी.

Gopal Bhargava's bungalow stolen
गोपाल भार्गव के बंगले पर चोरी
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 6:04 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के 74 बंगला में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का बंगला है, जहां से चोरी का मामला सामने आया है. जहां तस्करों ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले के परिसर में लगे चंदन के पेड़ पर ही कुल्हाड़ी चला दी. हालांकि, तस्कर पेड़ काटने में तो कामयाब रहे, पर तस्कर कटे हुए चंदन के पेड़ को ले जाने में नाकाम रहे क्योंकि उसी दौरान गार्ड वहां पहुंच गया और गार्ड के शोर मचाते ही तस्कर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए.

मंत्री के बंगले पर चोरी की घटना

रात 2 बजे घटना को दिया अंजाम

मंत्री गोपाल भार्गव टीटी नगर स्थित अपने बंगले पर नहीं थे. वे आजकल अपने गृह ग्राम गढ़ाकोटा के प्रवास पर हैं. इसके चलते बंगले पर उनकी टीम ही मौजूद रहती थी. रात में सभी ऑफिस बंद कर घर चले जाते हैं. रात को करीब 2 बजे चोरों ने बंगले पर धावा बोला और आरे से चंदन का पेड़ काटना शुरू कर दिया. जैसे ही पेड़ कटकर गिरा तो उसके गिरने की आवाज आई, तभी गेट पर तैनात संतरी ने भागकर मौके पर गया तो उसने देखा कि तस्कर चंदन का पेड़ काट रहे हैं. संतरी के चिल्लाने पर तस्कर वहां से फरार हो गए.

पूर्व मंत्री के बंगले से भी चंदन का पेड़ काट चुके हैं तस्कर

वहीं 2 दिन पहले 74 बंगला स्थित पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बंगले से भी तस्कर चंदन का पेड़ काट ले गए थे. हालांकि, अभी जीतू पटवारी उस बंगले में नहीं रह रहे हैं. उनके खाली करने के बाद चंदन तस्कर सक्रिय हुए और दो पेड़ों को काटकर उनके बंगले से उठा ले गए.

पुलिस से आंखमिचौली कर रहे चंदन तस्कर

राजधानी भोपाल जैसे सुरक्षित शहर में मंत्रियों के लिए आरक्षित बंगले से 74 घंटे के अंदर तस्कर चंदन का पेड़ काट ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी. अभी तक चंदन तस्कर 2 अटेम्प्ट कर चुके हैं. जिसमें एक अटेम्प्ट में सफल भी रहे हैं. वहीं दूसरा अटेम्प्ट पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के यहां किया. जिसमें सफल नहीं हो पाए, लेकिन पेड़ों को काटकर नुकसान जरूर कर गए हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के 74 बंगला में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का बंगला है, जहां से चोरी का मामला सामने आया है. जहां तस्करों ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले के परिसर में लगे चंदन के पेड़ पर ही कुल्हाड़ी चला दी. हालांकि, तस्कर पेड़ काटने में तो कामयाब रहे, पर तस्कर कटे हुए चंदन के पेड़ को ले जाने में नाकाम रहे क्योंकि उसी दौरान गार्ड वहां पहुंच गया और गार्ड के शोर मचाते ही तस्कर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए.

मंत्री के बंगले पर चोरी की घटना

रात 2 बजे घटना को दिया अंजाम

मंत्री गोपाल भार्गव टीटी नगर स्थित अपने बंगले पर नहीं थे. वे आजकल अपने गृह ग्राम गढ़ाकोटा के प्रवास पर हैं. इसके चलते बंगले पर उनकी टीम ही मौजूद रहती थी. रात में सभी ऑफिस बंद कर घर चले जाते हैं. रात को करीब 2 बजे चोरों ने बंगले पर धावा बोला और आरे से चंदन का पेड़ काटना शुरू कर दिया. जैसे ही पेड़ कटकर गिरा तो उसके गिरने की आवाज आई, तभी गेट पर तैनात संतरी ने भागकर मौके पर गया तो उसने देखा कि तस्कर चंदन का पेड़ काट रहे हैं. संतरी के चिल्लाने पर तस्कर वहां से फरार हो गए.

पूर्व मंत्री के बंगले से भी चंदन का पेड़ काट चुके हैं तस्कर

वहीं 2 दिन पहले 74 बंगला स्थित पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बंगले से भी तस्कर चंदन का पेड़ काट ले गए थे. हालांकि, अभी जीतू पटवारी उस बंगले में नहीं रह रहे हैं. उनके खाली करने के बाद चंदन तस्कर सक्रिय हुए और दो पेड़ों को काटकर उनके बंगले से उठा ले गए.

पुलिस से आंखमिचौली कर रहे चंदन तस्कर

राजधानी भोपाल जैसे सुरक्षित शहर में मंत्रियों के लिए आरक्षित बंगले से 74 घंटे के अंदर तस्कर चंदन का पेड़ काट ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी. अभी तक चंदन तस्कर 2 अटेम्प्ट कर चुके हैं. जिसमें एक अटेम्प्ट में सफल भी रहे हैं. वहीं दूसरा अटेम्प्ट पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के यहां किया. जिसमें सफल नहीं हो पाए, लेकिन पेड़ों को काटकर नुकसान जरूर कर गए हैं.

Last Updated : Dec 12, 2020, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.