भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इसे रोकने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में कोरोना एंटीबॉडी सर्वे अभियान चलाया गया था. इस अभियान में रैंडम सैंपलिंग के जरिये किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने की जांच की थी. इस अभियान में सैंपल कलेक्शन का काम अब पूरा हो चुका है, और इसकी टेस्टिंग चल रही है.
इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सीरो सर्वे में सैंपल लेने का काम पूरा हो चुका है और उसकी टेस्टिंग जारी है. टेस्टिंग का एनालिसिस मेडिकल कॉलेज का पीएसएम डिपार्टमेंट, आईसीएमआर के साथ मिलकर कर रहा है और जल्द ही हमारे पास एक कॉमन परिणाम आ जाएगा.
विशेषज्ञों के मुताबिक इस टेस्ट के अध्ययन से मिलने वाले परिणाम संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहायक होंगे. इससे शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि यह सर्वे अभियान कोरोना वायरस के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर चलाया गया था, जिसमें करीब 7 हजार लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे,