भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला को बीजेपी के लिए मतदान करने पर समाजवादी पार्टी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया है. इसकी जानकारी सपा ने अपने ट्विटर पर दी है. बता दें कि मध्यप्रदेश के बिजावर विधानसभा से राजेश शुक्ला विधायक हैं.
बताया जा रहा है कि विधायक राजेश शुक्ला ने कहना था कि मैंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है. पार्टी की तरफ से कोई निर्देश नहीं थे कि किसके पक्ष में मतदान करना है, मैंने अपनी इच्छा से मतदान किया है. वहीं 13 महीने बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर एक बार सांसद बन गए हैं.ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव में 56 वोट मिले हैं और उनकी जीत के बाद से ही उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं.
वहीं बहुजन समाज पार्टी के दोनों विधायक और समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने राज्यसभा की वोटिंग के दौरान बीजेपी के पक्ष में मतदान किया. समाजवादी पार्टी ने इसे पार्टी लाइन के विपरीत मानते हुए सपा विधायक राजेश शुक्ला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके बाद सपा विधायक राजेश शुक्ला ने बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक के साथ बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि पार्टी लाइन पहले से तय नहीं थी. अब जब उन्हें नोटिस मिला तो वह उसका जवाब देंगे. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने इस तरह की किसी भी संभावनाओं से इनकार कर दिया.