भोपाल। आर्टिकल 30 को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है. जिसको लेकर पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है. सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि मैं इसे एक मूर्ख प्राणी का बयान मानता हूं. सज्जन सिंह का कहना है कि अनुच्छेद 30 में स्पष्ट उल्लेख है कि भारत में रहने वाला हर नागरिक, हर समाज को अपने धर्म के प्रचार करने और उसकी शिक्षा का अधिकार है, लेकिन यह लोग विधानसभा उपचनाव आते ही हिंदू मुस्लिम करने लगे हैं. सज्जन सिंह ने कहा कि कैलाश बाबू का कहना है कि देश में मुसलमानों को अनुच्छेद 30 से वंचित कर देना चाहिए. यह देश को फिर एक बार बांटने का घिनौना षड्यंत्र मैं मानता हूं.
सज्जन सिंह वर्मा का कहा है कि भारता का संविधान बहुत विद्वान लोगों ने बनाया है. जिन बाबा साहेब ने ये संविधान बनाया है, वो बाबा अंबेडकर साहब उसी धरती इंदौर के महू में पैदा हुए हैं. जहां बैठकर कैलाश इस तरह के बयान दे रहे है. भारत में रहने वाले हर नागरिक को अपने धर्म का प्रचार करने का अधिकार है.
इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है था कि देश में संवैधानिक समानता के अधिकार को 'आर्टिकल 30' सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है. ये अल्पसंख्यकों को धार्मिक प्रचार और धर्म शिक्षा की इजाजत देता है, जो दूसरे धर्मों को नहीं मिलती. जब हमारा देश धर्मनिरपेक्षता का पक्षधर है, तो 'आर्टिकल 30' की क्या जरुरत.