भोपाल। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण हावी होता जा रहा है, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए हैं. इसकी वजह से खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निवास में कार्यरत केयरटेकर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. मंत्री सज्जन सिंह ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट किया है कि, 'मेरे भोपाल स्थित निवास बी -10, चार इमली में हमारे केयरटेकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है. प्रोटोकॉल नियम अनुसार सभी परिजन होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.
राजधानी में नहीं सुधरे हालात
राजधानी में कोरोना से स्थिति बदतर होती जा रही है, जहां 17 अगस्त यानी सोमवार को एक बार फिर से 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 8 हजार 735 पर पहुंच गया है. वहीं कोरोना से जंग जीतकर कुल 6 हजार 119 मरीज वापस अपने घर लौट चुके हैं. हालांकि इस बीमारी से अब तक कुल 250 मरीजों की मौत हो चुकी है.