भोपाल। पूर्वमंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर दर्ज करने का चैलेंज किया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, यदि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा में दम है, तो वह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ FIR दर्ज करें. वर्मा का आरोप है कि, मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के लोग महामारी आपदा कानून के तहत बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में आपदा कानून के तहत उनके ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए.
कांग्रेस का आरोप है कि, जब अरविंद भदौरिया के कोरोना संक्रमित होने का पता चल गया, तो उसके बाद भी सीएम शिवराज सिंह ने खुद को क्वारंटाइन नहीं किया और मंत्रालय में सभी मंत्रियों के साथ वन टू वन मीटिंग करते रहें, इसके साथ ही चुनावी सभाओं में घूमकर कोरोना संक्रमण को फैलाने का काम करते रहें, जो की पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के खिलाफ है.