ETV Bharat / state

भिक्षा से साध्वी प्रज्ञा के पास जमा हुई 4.40 लाख की संपत्ति, नामांकन पत्र के साथ दी जानकारी - भोपाल लोकसभा सीट

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने जानकारी दी है कि उनके पास 4.40 लाख की संपत्ति है, जो उन्हें भिक्षा से मिली है.

साध्वी प्रज्ञा ने घोषित की संपत्ति
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 7:35 AM IST

भोपाल| भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने नामांकन पत्र के साथ अपनी पूरी जानकारी भी दी है. साध्वी ने 4 लाख 44 हजार 224 रुपए की चल-अचल संपत्ति घोषित की है.

साध्वी की संपत्ति
प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी आय का स्रोत भिक्षा और समाज पर निर्भर होना बताया है. उनकी 4 लाख 44 हजार 224 रुपए की संपत्ति में 2 लाख 54 हजार 400 रुपए के जेवरात शामिल हैं. उनके पास 1 लाख 14 हजार रुपए की सोने की चेन, लॉकेट, अंगूठी और सप्त धातु का सुमेरनी है. वहीं 1 लाख 40 हजार 400 रुपए के चांदी का कमंडल, कटोरी, प्लेट, लोटा, अंगूठे की रिंग, कड़े और एक राम नाम की ईंट भी है. इसके अलावा 90 हजार रुपए में नगदी और बैरागढ़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो खातों में 99 हजार 824 रुपए जमा हैं.

शैक्षणिक योग्यता
प्रज्ञा ने बीए फाइनल 1994 में शासकीय महाविद्यालय लहार जीवाजी यूनिवर्सिटी से किया है. एमए फाइनल 1996 में शासकीय एमजेएस कॉलेज भिंड जीवाजी यूनिवर्सिटी से किया है. उन्होंने 1997 में विद्या निकेतन कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन भोपाल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से बीपीएड किया है. उन्होंने अपना स्थानीय पता 126 रवेरा डाउन फेस-2 माता मंदिर भोपाल बताया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के उम्र को लेकर भी नया विवाद छिड़ गया है. साध्वी ने शपथ पत्र में अपनी उम्र 49 साल बताई है, जबकि सोशल मीडिया पर वायरल दस्तावेज में 2016 में मुंबई हाईकोर्ट में दाखिल जमानत अर्जी में उन्होंने अपनी उम्र 44 साल बताई गई है. इस दृष्टि से उनकी उम्र 47 साल होनी चाहिए.

2008 के केस की दी जानकारी
साध्वी ने अपने शपथ पत्र में यह भी बताया है कि उनके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास और कथित आतंकवादी कृत्य के मामले दर्ज हैं. उनके खिलाफ आजाद नगर पुलिस थाना मालेगांव जिला नासिक में साल 2008 में FIR दर्ज हुई थी. स्पेशल एनआईए न्यायालय मुंबई में यह केस चल रहा है. उन पर धारा 18 अन लॉ फुल एक्टिविटीज एक्ट 1967 एवं सह पठित धारा 120 बी के तहत कथित हत्या, हत्या का प्रयास और आतंकवादी कृत्य के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन किसी भी मामले में उन पर दोष सिद्ध नहीं हुआ है.

भोपाल| भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने नामांकन पत्र के साथ अपनी पूरी जानकारी भी दी है. साध्वी ने 4 लाख 44 हजार 224 रुपए की चल-अचल संपत्ति घोषित की है.

साध्वी की संपत्ति
प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी आय का स्रोत भिक्षा और समाज पर निर्भर होना बताया है. उनकी 4 लाख 44 हजार 224 रुपए की संपत्ति में 2 लाख 54 हजार 400 रुपए के जेवरात शामिल हैं. उनके पास 1 लाख 14 हजार रुपए की सोने की चेन, लॉकेट, अंगूठी और सप्त धातु का सुमेरनी है. वहीं 1 लाख 40 हजार 400 रुपए के चांदी का कमंडल, कटोरी, प्लेट, लोटा, अंगूठे की रिंग, कड़े और एक राम नाम की ईंट भी है. इसके अलावा 90 हजार रुपए में नगदी और बैरागढ़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो खातों में 99 हजार 824 रुपए जमा हैं.

शैक्षणिक योग्यता
प्रज्ञा ने बीए फाइनल 1994 में शासकीय महाविद्यालय लहार जीवाजी यूनिवर्सिटी से किया है. एमए फाइनल 1996 में शासकीय एमजेएस कॉलेज भिंड जीवाजी यूनिवर्सिटी से किया है. उन्होंने 1997 में विद्या निकेतन कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन भोपाल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से बीपीएड किया है. उन्होंने अपना स्थानीय पता 126 रवेरा डाउन फेस-2 माता मंदिर भोपाल बताया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के उम्र को लेकर भी नया विवाद छिड़ गया है. साध्वी ने शपथ पत्र में अपनी उम्र 49 साल बताई है, जबकि सोशल मीडिया पर वायरल दस्तावेज में 2016 में मुंबई हाईकोर्ट में दाखिल जमानत अर्जी में उन्होंने अपनी उम्र 44 साल बताई गई है. इस दृष्टि से उनकी उम्र 47 साल होनी चाहिए.

2008 के केस की दी जानकारी
साध्वी ने अपने शपथ पत्र में यह भी बताया है कि उनके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास और कथित आतंकवादी कृत्य के मामले दर्ज हैं. उनके खिलाफ आजाद नगर पुलिस थाना मालेगांव जिला नासिक में साल 2008 में FIR दर्ज हुई थी. स्पेशल एनआईए न्यायालय मुंबई में यह केस चल रहा है. उन पर धारा 18 अन लॉ फुल एक्टिविटीज एक्ट 1967 एवं सह पठित धारा 120 बी के तहत कथित हत्या, हत्या का प्रयास और आतंकवादी कृत्य के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन किसी भी मामले में उन पर दोष सिद्ध नहीं हुआ है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.