भोपाल | भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर दिल्ली से राजधानी लौटने के बाद एक बार फिर चर्चा के केंद्र में बनी हुई हैं. इस बार वह विमान के अंदर धरना देने को लेकर चर्चा में आई हैं. हालांकि धरना देने की बात से उन्होंने इन्कार किया है. बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट कि दिल्ली उड़ान से भोपाल आ रही सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पसंद की सीट नहीं मिली तो वे विमान के अंदर ही धरने पर बैठ गईं. एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुरोध पर विमान से बमुश्किल नीचे उतरीं.
यह था मामला
बाद में उन्होंने स्पाइसजेट प्रबंधन के खिलाफ सेवाओं की कमी की शिकायत दर्ज करवा दी है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर दिल्ली से स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी- 2489 से भोपाल आ रही थीं. विमान के अंदर उन्हें सीट नंबर 2-ए दी गई थी, लेकिन सांसद चाहती थीं कि उन्हें प्रोटोकॉल के लिहाज से सीट नंबर ए-1 दी जाए, लेकिन यह सीट पहले ही दूसरे यात्री को दी जा चुकी थी.
कई बार अनुरोध के बाद भी नहीं मानीं
जैसे ही रात में विमान भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो भोपाल के सभी यात्री तो उतर गए, लेकिन सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर नहीं उतरीं. बाद में जानकारी मिली कि वे विमान के अंदर ही नाराज होकर धरने पर बैठ गई हैं. स्पाइसजेट के स्टाफ ने भी उनसे नीचे उतर जाने का कई बार अनुरोध किया, लेकिन वह इतनी ज्यादा नाराज थीं कि विमान से नीचे उतरने को लेकर उन्होंने इन्कार कर दिया. मामला बढ़ता देख तुरंत विमान स्टाफ ने यह जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर तक पहुंचा दी.
एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने किया आग्रह
मामले की गंभीरता को समझते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम स्वयं विमान के अंदर पहुंचे और सांसद से बातचीत करते हुए उनकी परेशानी की पूरी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने आगे से इस प्रकार की शिकायत की प्रवृत्ति ना हो उसका आश्वासन भी दिया. उन्होंने सांसद को आश्वस्त किया है कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. इसके 20 मिनट बाद प्रज्ञा ठाकुर विमान से नीचे उतरीं.
स्पाइसजेट की सेवाओं के खिलाफ शिकायत
एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज पहुंचकर उन्होंने स्पाइसजेट की सेवाओं के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है. उनके दिमाग से समय पर नहीं उतरने के कारण यह विमान भोपाल से करीब 20 मिनट देरी से दिल्ली के लिए रवाना हो सका. जिसकी वजह से उसमें बैठे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.